- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Uparjan 2023: लाखो...
MP Uparjan 2023: लाखो किसानो के लिए जरूरी सूचना! बस दो दिन बचे, फटाफट से जानें कैसे कराएं चना, मसूर, सरसों के लिए पंजीयन?
Madhya Pradesh Uparjan 2023 News: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बताया है कि किसान हित में निर्णय लेते हुए चना, मसूर, सरसों के पंजीयन की तारीख को 15 दिन बढ़ा दिया गया है। किसान चना, मसूर, सरसों की उपज का पंजीयन पोर्टल पर 10 मार्च तक करा सकते हैं। पूर्व में पंजीयन की तारीख 25 फरवरी नियत की गई थी।
नवनिर्मित हाई स्कूल भवन समान का हुआ लोकार्पण
विकास यात्रा में आज स्थानीय शासकीय हाई स्कूल समान में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने 103.23 लाख रुपए से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्षिक स्नेह सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
अपने उद्बोधन में शुक्ल ने कहा कि अधोसरंचना विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी शासन स्तर से उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। जहाँ एक ओर विद्यालयों का उन्नयन किया जा रहा है, सीएम राइज स्कूल की स्थापना हो रही है वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्यालय भवन निर्मित कराए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी सुविधा के साथ अध्ययन कर सकें।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय, प्राचार्य शैलजा सिंह, बी पी सिंह, जनप्रतिनिधिगण तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।