मध्यप्रदेश

MP के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी की 10 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले रूट, लाखो यात्री होंगे प्रभावित, जानें अपने शहर की ट्रेन का हाल

Indian Railways News
x

Indian Railways

Madhya Pradesh Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। नॉन इंटरलॉकिंग के कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

Madhya Pradesh Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बता दें की रेलवे विभाग के द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल (North Central Railway, Jhansi Division) के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर सेन्ट्रल खंड (Veerangana Laxmibai Jhansi-Kanpur Central Section) पर मलासा-लालपुर-पामा स्टेशनों (18 किमी) के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

मार्ग परिवर्तन

  • दिनांक 19.02.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक - टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस
  • दिनांक 14.02.2023 ,15.02.2023,17.02.2023, 18.02.2023 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 15066 पनवेल- गोरखपुर एक्सप्रेस
  • दिनांक 21.02.2023 को गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
  • दिनांक 19.02.2023 को गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
  • दिनांक 15.02.2023, 18.02.2023 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- सीतापुर एक्सप्रेस
  • दिनांक 16.02.2023 को गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • दिनांक 16.02.2023, 17.02.2023 एवं 19.02.2023 को गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर- कोचुवेली एक्सप्रेस
  • दिनांक 15.02.2023 को गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
  • दिनांक 20.02.2023 को गाड़ी संख्या 12521 बरौनी- एर्नाकुलम एक्सप्रेस
Next Story