मध्यप्रदेश

MP: रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, 340 भूखंडों का डाटा तैयार, जमीन का मुआवजा भी फिक्स

MP: रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज, 340 भूखंडों का डाटा तैयार, जमीन का मुआवजा भी फिक्स
x
सीतामढ़ी-मोतिहारी रेल लाइन के प्रथम फेज के काम की शुरुआत हो चुकी है।

Sitamarhi-Motihari Rail Line सीतामढ़ी-मोतिहारी रेल लाइन के प्रथम फेज के काम की शुरुआत हो चुकी है। शिवहर तक प्रथम पेज में रेल लाइन का निर्माण करने को मंजूरी मिल चुकी है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम में जुटा हुआ है। रेलवे लाइन में पडने वाली जमीन का विवरण तैयार कर जिला कलेक्टर के पास भेज दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जमीन का विवरण प्राप्त करने के पश्चात मुआवजे की तैयारी की जा रही है। किसानों को मुआवजे का वितरण करने के पश्चात भू अधिग्रहण कर लिया जाएगा।

सीओ ने सौंपी रिपोर्ट

कलेक्टर के आदेश के बाद शिवहर सीओ ने अंचल थाना क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण पडने वाली जमीन की पूरी डिटेल कलेक्टर को सौंप दी है। सौंपी गई रिपोर्ट में भूमि का विवरण देने के साथ ही मुआवजे के बारे में बताया गया है।जानकारी के अनुसार रेल लाइन निर्माण में शिवहर अंचल के 3 मौजा पडेगे जिसमें शिवहर, रसीदपुर और साहबाजपुर की जमीन पड़ रही है।

क्या कहती है सीओ की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार सहबाजपुर मौजा का 20 भूखंड रेल लाइन निर्माण में पड़ रहा है। जिसमें 9 भूखंड आवासी हैं तो वही दो व्यवसायिक शेष 9 भूखंड कृषि क्षेत्र हैं। सहबाजपुर मौजा में जिन 20 भूखंडों को अधिग्रहित किया जाना है उसमें रेलवे को करीबन 7.60 करोड़ रुपए का मुआवजा देना होगा।

इसी तरह रसीदपुर मौजा में 47 भूखंड का अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें 6 खेसरा वाली जमीन पुलिस लाइन है। 2 आवासीय है तो वहीं शेष बच्चे भूखंड कृषि क्षेत्र बताए गए हैं। रसीदपुर में पडने वाले 47 भूखंडों के लिए रेलवे को 7.46 करोड़ रुपए का मुआवजा भुगतान करना पड़ेगा।

इस रेल लाइन में सबसे अधिक शिवहर मौजा की 272 भूखंड रेलवे लाइन निर्माण में आ रहा है। 6 दर्जन से ज्यादा भूखंड आवासी हैं। तो वहीं कुछ खाली भूखंड है तथा कुछ में बगीचे लगे हुए हैं। इसी मौजा में 2 भूखंड व्यावसायिक भी हैं। बताया गया है कि शिवहर मौजा में पड़ने वाली जमीन के लिए रेलवे को 55 करोड़ 60 लाख 59 हजार रुपए का मुआवजा देना पड़ेगा।

Next Story