मध्यप्रदेश

MP Teachers Recruitment: एमपी में 50000 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान, सीएम शिवराज ने जारी की जरूरी अपडेट

MP Teachers Recruitment
x

MP Teachers Recruitment

50 Thousand Teachers Recruitment: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा कर दी है.

MP Shikshak Bharti 2023, MP Teachers Recruitment: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है। शिक्षक विहीन विद्यालयों का क्या हाल होगा यह आप समझ सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में ऐसी स्थिति है कि कई विद्यालयों में शिक्षक के नाम पर कोई नहीं है। जो शिक्षक पदस्थ थे वह तबादला करवा कर अन्यत्र चले गए। शिक्षकों की कमी पूरी करने स्थानीय शिक्षा विभाग प्रशासन ने अतिथि शिक्षकों का इंतजार किया। लेकिन सोमवार को अनु गुंजन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा कर दी है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने की घोषणा MP Teachers Recruitment

Teachers Recruitment जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल स्थित सुभाष स्कूल ने अनुगुंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्दी 50000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे।

MP Teachers Recruitment सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए जहां 50 हजार शिक्षकों की बात कही वहीं उनका कहना था कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में वह प्रयासरत हैं। प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

3 जिलों के 115 स्कूलो में नहीं है शिक्षक

MP Government Job बड़े दुर्भाग्य की बात है कि शिक्षा व्यवस्था ट्रांसफर के चलते अत्याधिक प्रभावित हो रही है। मध्य प्रदेश के 3 जिले ऐसे हैं जिनके यहां संचालित 115 स्कूल शिक्षक भी चल रहे हैं। इसमें विदिशा गुना और राजगढ़ शामिल है।

Madhya Pradesh Shikshak Bharti पाया गया है कि विदिशा के 55 स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं हैं यहां के 194 शिक्षकों का तबादला दूसरी जगह पर भेज दिया गया है। अब स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अतिथि शिक्षक मोर्चा संभाले हुए हैं।

Next Story