मध्यप्रदेश

MP Teacher Recruitment: 11,885 चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, नियुक्ति आदेश जारी; 15 दिन में पूरा करना होगा ये जरूरी काम

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
30 March 2023 11:23 PM IST
Updated: 2023-03-30 18:18:15
MP Teachers Recruitment
x

MP Teachers Recruitment

MP Teacher Recruitment: मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

MP Teacher Recruitment: मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक वर्ग 2 एवं 3 की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. चयनित शिक्षकों के सभी नियुक्ति आदेश (MP Teacher Appointment Order) और लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय से जारी किए गए हैं.

गुरुवार को एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत 11885 नव चयनित शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्वीट के जरिए दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी पा सकते हैं.

बता दें चयनित शिक्षकों के सभी नियुक्ति आदेश एवं सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए हैं. नियुक्ति आदेश और सूची के साथ निर्देशित किया गया है कि चयनित शिक्षक 15 दिवस के भीतर अपने पदस्थापना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें समय पर अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. दस्तावेजों के परीक्षणोपरांत उन्हें स्कूल में पदस्थापना के लिए भेजा जाएगा.

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है. श्री परमार ने कहा है कि आशा करता हूँ कि आप सभी पूर्ण समर्पण से राष्ट्र के भावी कर्णधारों को मूल्य आधारित शिक्षा देकर श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे. श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं समृद्ध शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.


आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की गई है. उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए दिनांक 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था. विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा 3133 माध्यमिक शिक्षक के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

श्री वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था. विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही उपरांत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7004 प्राथमिक शिक्षकों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इस प्रकार कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी अपनी जानकारी एमपी ऑनलाईन पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर देख सकते हैं.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story