मध्यप्रदेश

MP Teacher Recruitment: खुशखबरी! 12,043 शिक्षकों की भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी

MPTET
x
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPSED) ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर सूची जारी कर दी है.

भोपाल। MPTET 2018 में चयनित हुए शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPSED) ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के कुल 12,043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। इसमे 8,342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक शामिल है।

12043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी

मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय (Madhya Pradesh Directorate of Public Instruction) आयुक्त अभय वर्मा ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 (MP Teacher Eligibility Test 2018) में उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के कुल 12043 पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है। प्रावधिक चयन सूची (provisional selection list) और प्रतीक्षा सूची (waiting list) का पूर्व में प्रकाशन किया गया था, जिसमे शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन (MP Teachers Document Verification) उपरांत उक्त पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है।

इन पदों में होनी थी भर्ती

एमपी स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) के अंतर्गत 17,000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों (Higher Secondary Teachers) के पद , 5,670 माध्यमिक शिक्षकों (Secondary Teachers) के पद और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 2,220 एवं माध्यमिक के 5,704 पदों पर चयनित शिक्षकों की नियुक्ति (Appointment of selected teachers 2021) होना है। सभी शिक्षकों का दस्तावेजों का सत्यापन (document verification) भी हो चुका है और अब सिर्फ नियुक्तियां (Appointment) होना शेष थी, जिसे भी विभाग ने पूरा कर दिया है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story