मध्यप्रदेश

एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन फर्जी नियुक्ति मामला: अधिकारी समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन फर्जी नियुक्ति मामला: अधिकारी समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज
x
MP News: प्रशासक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में बनाया गया आरोपी

मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (Madhya Pradesh State Co-operative Dairy Federation) में हुई फर्जी नियुक्तियों के मामले में एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रशासक समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

भोपाल स्थित एमपी नगर थाने के एसआई आरके मिश्रा के मुताबिक, थम्मन सिंह कॉम्प्लेक्स. जबलपुर निवासी विजय कुमार पाण्डेय एमपीसीडीएफ (मध्य प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) हेड ऑफिस से प्रभारी प्रशासक के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने सीबीआई से शिकायत की थी। आवेदन में बताया था कि इंदौर दुग्ध संघ प्रबंधक (विपणन) पंकज पाण्डे की नियुक्ति परीक्षा परिणाम की वैधता समाप्त होने के बाद की गई है।

मीडिया से बात कटे हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की वैधता 13 जनवरी 2018 को समाप्त हो चुकी थी। लेकिन, इसके करीब 252 दिन बाद पंकज पाण्डे को नियुक्ति दी गई। इसकी जानकारी प्रबंधक संचालक एमपीसीडीएफ भोपाल को 17 मई 2018 को दी गई थी। पांडे के अलावा 23 -अन्य अधिकारियों को जारी नियुक्ति आदेशों में भी की गई है। पुलिस ने अनियमितता करने वाले अधिकारी आरपीएस तिवारी, शाखा जोहरी, जयश्री रमेशन को आरोपी बनाया है। इन पर परीक्षा से जुड़े आदेशों के साथ छेडछाड़, दस्तावेज गायब करने का आरोप है।

विजय पांडेय ने जानकारी दी की कि यह पूरी गड़बड़ी उन्होंने खुद पकड़ी। एमपीसीडीएफ की तत्कालीन एमडी अरुणा गुप्ता तक को आरोपियों ने परीक्षा संबंधी आदेश नहीं दिखाए। जब विभाग ने फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया तो वे कोर्ट पहुंच गए। कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। पंकज पाण्डे को सस्पेंड किया जा चुका है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story