- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: समर्थन मूल्य पर...
एमपी: समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी शिवराज सरकार, 18 जुलाई से किसान कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है MSP रेट?
MP Moong MSP Rate 2022, MP Moong MSP Khareedi: मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने एमएसपी पर मूंग खरीदी की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7275 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। जानकारी के अनुसार बाजार में मूंग के दाम तय किए गए एमएसपी से काफी कम है इससे प्रदेश के किसानों को फायदा होगा। बता दें कि किसान भाई 18 जुलाई से मूंग दाल की बिक्री (Moong Dal Bikri) का ई उपार्जन पोर्टल (e Uparjan Portal) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा की है।मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम है। इसलिए फैसला किया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे। किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7275 पर खरीदी जाएगी। 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं.
मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम, इसलिए किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7275 प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी। इसके लिये 18 जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन...#JansamparkMP https://t.co/7YyIbtAM1F
— Cooperative Department, MP (@cooperativedept) July 14, 2022