- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Shikshak Bharti:...
MP Shikshak Bharti: शिक्षक भर्ती का पैटर्न बदला, जानें नया नियम 2023
MP Shikshak Bharti
MP Shikshak Bharti: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने (Teacher Recruitment Update) आया है. मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा में सम्मलित परीक्षार्थी को MPTET पास करने के बाद MPTST यानी एपी सिलेक्शन टेस्ट देना होगा. खास बात यह है की जीवन में सिर्फ एक बार पास होने के बाद ये हमेशा वैलिड रहेगा.
MP Shikshak Bharti Latest News || MP Shikshak Bharti News || MP Shikshak Bharti Ki Khabar
मिली जानकारी के मुताबिक जिन अभियर्थियों ने 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP Shikshak Patrata Pariksha) पास कर ली है. उन्हें ये परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल ये नया नियम 2022 के दिसम्बर में ही लागू कर दिया गया था. यदि आप शिक्षक भर्ती में शामिल हुए थे तो आपको हर नियम को जानना बेहद जरूरी है.
नई रूलबुक के अनुसार MPTST यानी एपी सिलेक्शन टेस्ट पास कर लिया तो आप लाइफ टाइम के लिए स्कूल शिक्षा और जनजतीय कार्य विभाग के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगी.
ये है नया नियम MP Shikshak Bharti New Rule Book || Madhya Pradesh Shikshak Bharti || MP Shikshak Bharti Pattern Changed
- ऑनलाइन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी
- चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक सही सवाल के जवाब नंबर काटा जाएगा
- परीक्षा के दौरान कानाफूसी, बातचीत,चिल्लाने और इशारे करने पर बनेगा नकल का केस
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर भी रहेगी रोक