- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MPTET VARG 2 EXAM...
MPTET VARG 2 EXAM 2023: बड़ी खबर! एमपी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई पोस्टपोन, नई तारीख हुई घोषित
MP Madhyamik Shikshak Bharti Pariksha 2023 Date, MPTET VARG-2 EXAM 2023: मध्य प्रदेश के लाखो उम्मीवारों के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। यह खबर शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर है। जिसका छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
25 अप्रैल से नहीं होगी परीक्षा
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Employee Selection Board) द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2023 एग्जाम (Secondary Teacher Eligibility Test- 2023 Exam) शेड्यूल के अनुसार 25 अप्रैल से होना है। लेकिन, 26 अप्रैल तक ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4 ) भर्ती परीक्षा 2022 चलेगी।
बता दें की ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार परेशान हैं कि उनकी परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी या आगे बढ़ेगी। इसको लेकर में ईएसबी द्वारा अब तक कोई सूचना भी जारी नहीं की है। ईएसबी द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जाती हैं। ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की कमी के कारण भर्ती परीक्षा लगातार दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है।
2 मई है नई तिथि
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2023 एग्जाम को लेकर ईएसबी की डायरेक्टर षणमुख प्रिया ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2023 अब 2 मई से शुरू होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।