मध्यप्रदेश

MP School Holiday In December List 2022: दिसम्बर में स्कूलों की छुट्टियों का लेटेस्ट कैलेंडर जारी, यहाँ से देखे

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
1 Dec 2022 5:57 PM IST
Updated: 2022-12-01 12:27:56
MP School Holiday In December
x

MP School Holiday In December

MP School Holiday In December: दिसंबर का महीना बच्चों के लिए खुशियों भरा रहने वाला है। क्योंकि दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी।

MP School Holiday In December: दिसंबर का महीना बच्चों के लिए खुशियों भरा रहने वाला है। क्योंकि दिसंबर के महीने में स्कूली बच्चों की मौज रहेगी। 31 दिन के इस महीने में बच्चे मात्र 17 दिन स्कूल जायेगे तो वही 14 दिन वह लगातार घर में बिताएंगे। बच्चों के माता-पिता की भी मौज होने वाली है।इस बीच अगर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग करनी है तो अवश्य किया जा सकता है। अब बच्चों के स्कूल का झंझट नहीं रहेगा।

क्या है छुट्टी की अंकगणित MP School Holiday In December

अगर हम बच्चों के स्कूल बंद होने के अंकगणित संबंध में नजर दौड़ाई तो पता चलता है कि मध्य प्रदेश के बच्चों को 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी अवकाश प्राप्त होगा। वही अगले दिन यानी कि 4 दिसंबर को रविवार का संवैधानिक अवकाश प्राप्त होगा। इस तरह दिसंबर के शुरुआत में ही 2 दिन का लगातार अवकाश मिल रहा है।

अब आगे बच्चों को दो अवकाश और मिलेंगे लेकिन यह फुटकर में। मतलब 10 दिसंबर को दूसरा शनिवार का अवकाश रहेगा। वहीं कई विद्यालयों में यह अवकाश अब नहीं रहता। लेकिन 18 दिसंबर को फिर संवैधानिक अवकाश प्राप्त दिन रविवार पड़ रहा है। इसलिए इस छुट्टी का मजा बच्चों को मिलेगा।

लेकिन आगे आने वाले समय में मात्र 5 दिन स्कूल जाने के बाद फिर बच्चों की मौज ही मौज रहने वाली है। क्योंकि 23 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 9 दिनों का लंबा अवकाश मिलेगा वह भी एक साथ निर्बाध्य रूप से। बच्चों को स्कूल जाने का टेंशन ही नहीं रहेगा। यह 9 दिनों का अवकाश विंटर वेकेशन के नाम पर मिलने वाला है। तो वहीं कई जगह इसे बड़े दिन की छुट्टी भी कहते हैं।

जनवरी का महीना देगा टेंशन MP School Holiday In December

दिसंबर का महीना भले ही मौज से बीत जाए लेकिन जनवरी का महीना बच्चों को टेंशन भरा व्यतीत होने वाला है क्योंकि जनवरी में बहुत कम छुट्टियां मिलेंगी वही परीक्षा का टेंशन बच्चों को सताना शुरू कर देगा ठंडी भी चरम पर रहेगी। घर के लोग ठंडी की परवाह किए बगैर बच्चों को पढ़ाई के लिए अवश्य जगायेंगे।

Next Story