- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Polytechnic...
MP Polytechnic Admission 2022: अब नहीं होगी MP PPT परीक्षा, जानिए पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कैसे मिलेगा एडमीशन?
MP Polytechnic Admission 2022: पॉलीटेक्निक कॉलेजों में सत्र 2022-23 में दसवीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमीशन होगा। वर्षों से चली आ रही प्री पॉलीटेक्निक परीक्षा अब नहीं होगी। प्रदेश में 137 प्राइवेट और सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं। इनमें करीब 28 हजार सीटें है। लेकिन पीपीटी से केवल 18 हजार सीटों में ही प्रवेश हो पाता था। कोरोना काल में विभाग ने दसवीं की मेरिट के आधार पर एडमीशन कराया था।
पीईबी से बीफार्मा में प्री-फार्मेसी टेस्ट और प्री इंजीनियरिंग टेस्ट कराकर एडमीशन दिया जाता था। दोनो कोर्स में सीटें ज्यादा और विद्यार्थियों की संख्या कम होने से परीक्षाओं का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा था। इसके चलते दोनो परीक्षाएं पीईबी से बंद कराई गई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में मेरिट से प्रवेश लेने में परेशानी आ रही थी। इसलिए जेईई मेंस को आधार बनाया गया है। इसी तरह पीएमटी को बंद किया गया है। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए नीट यूजी को अनिवार्य किया गया है।
सरकार ने दी सहमति
बताया गया है कि तकनीकि शिक्षा विभाग ने 10वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश देने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा था। विभाग ने इसे सही मानते हुए पीपीटी को निरस्त कर 10वीं की कक्षा में मेरिट के आधार पर एडमीशन को मंजूरी दे दी है।
इनका कहना है
तकनीकि शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 10वीं के आधार पर प्रवेश देने के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। 10वीं के रिजल्ट आने के बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू की जाएगी।