- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Police Constable...
MP Police Constable Bharti 2023 | कांस्टेबल के 7411 पदों पर भर्ती के लिए Online Application शुरू
MP Police Constable Bharti 2023 Notification,Syllabus, Age Limit In Hindi: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। एमपी में आरक्षक भर्ती को लेकर आज हम आपके लिए पूरी जानकारी ले कर आये है। एमपी सरकार लगातार प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी भर्ती निकाल रही है। एक बार फिर Madhya Pradesh Staff Selection Board ने मध्य प्रदेश गृह विभाग के लिए 7 हजार 411 पदों पर कांस्टेबल भर्ती (MP Police Constable Bharti) करने Notification जारी कर दिया है।
बता दें की इनमें 2646 पद विशेष सशस्त्र बल के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए हैं और विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर 4444 हैं। कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेट) के 371 पद हैं। इस तरह कुल 7 हजार 411 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू हो जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। आवेदन में त्रुटि सुधार 26 जून से 15 जुलाई तक हो सकेगा। फर्स्ट फेज की चयन परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन टेस्ट होगा। यह परीक्षा 12 अगस्त शुरू की जाएगी।
MP Police Constable Bharti 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि : 26/06/2023
- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 10/07/2023
- ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि : 26/06/2023
- ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि: 15/07/2023
MP Police Constable Bharti 2023: परीक्षा शुल्क
- अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये रु.500/- प्रति प्रश्न पत्र
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ई.डब्लू.एस. के लिये रू.250/- प्रति प्रश्न पत्र
ऑनलाईन आवेदन - कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम. पी. आनलाईन का पोर्टल शुल्क रूपये 60/- देय होगा इसके अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रू. देय होगा ।
MP Police Constable Bharti 2023 Posts Categorywise: पदों का विवरण
मध्य प्रदेश कांस्टेबल सैलरी / MP Constable Salary:
वेतनमान: 19500-62000
मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक सी. 3-13/2019 / 3 / एक दिनांक 12 दिसम्बर, 2019 के अनुसार वेतनमान न्यूनतम का प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत व्दितीय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेड देय होगा. दिये गये समस्त संवर्गों के वेतनमान के अलावा समय-समय पर शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ता तथा परिलब्धियाँ देय होंगी. म०प्र० शासन, वित्त विभाग के ज्ञाप क्रमांक एफ- 9/3/2003 / नियम-4/दिनांक 13.4.2005 एवं क्रं एफ-9/डी/2003 नियम-4 दिनांक 2.7.2005 के अनुसार दिनांक 01.01.2005 अथवा इसके बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिये परिभाषित अंशदान पेंशन प्रणाली लागू की गई है।
MP Constable Bharti 2023: शैक्षणिक योग्यता
पदनाम: आरक्षक (जीडी)
अनुसूचित जनजाति हेतु शैक्षणिक योग्यताएं: 8वीं कक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण
अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु शैक्षणिक योग्यता: 10+2 प्रणाली के अन्तर्गत 10 वीं कक्षा की परीक्षा अथवा हायर सेकेण्डरी अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
पदनाम: आरक्षक (रेडियो- ऑपरेटर)
अनुसूचित जनजाति हेतु शैक्षणिक योग्यताएं: मान्यता प्राप्त किसी मण्डल / सस्था स उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (10+2) प्रणाली (12वीं) उत्तीर्ण। इसके अतिरिक्त सरकार व्दारा मान्यता किसी भी प्राप्त किसी पॉलीटेक्निक / संस्थान / कॉलेज / विश्वविद्यालय/ आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रीकल्स और हार्डवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर ( कम्प्यूटर एप्लीकेशन नहीं) टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक या सूचना प्रोद्यौगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्ष पाठ्यक्रम पास कर लिया हो। इन पदों के लिए प्रथम चरण में ही अलग से तकनीकी परीक्षा ली जाएगी, जो प्रथम चरण लिखित परीक्षा के अतिरिक्त होगी।
अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु शैक्षणिक योग्यता: अनारक्षित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समान
MP Constable Bhrati 2023 Age Limit: आयु सीमा
1. सामान्य
क. दिनांक 10/07/2023 को विहित आयु पूरी करनी चाहिए और अधिकतम आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ख. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, भोपाल के परिपत्र क्र. 3-8/2016/3 भोपाल दिनांक 05 जून 2017 एवं संशोधित परिपत्र क्र.सी 3-14/2019/ एक / 3 भोपाल, दिनांक 19 दिसम्बर 2019 के अनुसार राज्य सरकार की वर्दीधारी सेवाओं के लिए खुली प्रतियोगिता के माध्यम से सीधी भर्ती के लिए भरे जाने वाले पदों के लिए आयु-सीमा में अधिकतम छूट-
MP Police Constable Recruitment 2023: ऐसे होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार एमपी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा (कुल 100 अंक) और फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट (पीपीटी) (कुल 100 अंक), दोनों के अंक मिलाकर तैयार की जाएगी। इसमें पीपीटी में 800 मीटर दौड़ के अधिकतम 40 अंक, लंबी कूद और गोला फेंक के अधिकतम 30-30 अंक तय किए हैं। फर्स्ट फेज लिखित परीक्षा के कटऑफ अंकों के आधार पर 7 गुना उम्मीदवारों को अगले फेज के लिए चुना जाएगा। पीपीटी में सफल होने के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
कांस्टेबल (रेडिया ऑपरेटर) के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक लाने होंगे, लेकिन इस पद के लिए पीपीटी के अंक फर्स्ट फेज के अंक के साथ नहीं जोड़े जाएंगे, केवल क्वालिफाइंग राउंड होगा। लेकिन, इनके लिए जनरल ड्यूटी के समान 100 अंक लिखित परीक्षा के अलावा 100 अंक की प्रायोगिक परीक्षा यानी तकनीकी परीक्षा भी होगी। दोनों प्राप्त अंकों के योग के अधार पर अंतिम मेरिट तैयार होगी।
जनरल ड्यूटी और रेडियो ऑपरेटर दोनों के लिए फर्स्ट फेज में लिखित परीक्षा में हिंदी भाषा में बहु-विकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। दो घंटे में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 40 अंक के सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 अंक के बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि के और 30 अंक के विज्ञान एवं सरल अंक गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। कांस्टेबल (रेडिया ऑपरेटर) के लिए तकनीकी परीक्षा भी अधिकतम 100 अंक ही होगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर (कंप्यूटर एप्लीकेशन नहीं) टेली कम्युनीकेशन, इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक या सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियर के क्षेत्र में 2 वर्ष सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम स्तर के सवाल पूछे जाएंगे।
MP Constable Bharti 2023 Physical Exam Rules
दौड़- इसके अंकों का बंटवारा 0 से 40 तक अलग-अलग हिस्सों में किया है। पुरुष उम्मीदवार को 198.3 सेकंड से अधिक लगते हैं तो 0 अंक मिलेगा। 196.4 से 198.3 सेकंड तक दौड़ पूरी करने पर 1 अंक मिलेगा। 126.1 सेकंड से कम और 124.2 सेकंड तक या पूरी दौड़ करने पर 40 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 261.8 सेकंड से अधिक समय लगता है 0 अंक मिलेगा।
लंबी कूद - इसे भी 0 से 30 अंक में बांटा है। पुरुष उम्मीदवार को 2.96 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 3.05 से 2.96 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेगे। 5.57 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.04 मीटर से कम कूद पर 0 अंक मिलेगा। 2.12 से कम और 2.04 मीटर तक कूद पर 1 अंक मिलेगा। 4.36 मीटर या इससे अधिक कूद पर 30 अंक मिलेंगे।
गोला फेंक- पीपीटी के तहत पुरुष उम्मीदवार के लिए गोला फेंक के गोले का वजन 7.26 किलो ग्राम और महिला के लिए गोले का वजन 4 किलो ग्राम होगा। पुरुष उम्मीदवार को 3.83 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 4 से कम और 3.83 मीटर तक गोला फेंक पर 1 अंक मिलेगा। 8.76 मीटर या इससे अधिक गोला फेंक पर 30 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवार को 2.85 मीटर से कम गोला फेंक पर 0 अंक मिलेगा। 3 से कम और 2.85 मीटर तक फेंक पर 1 अंक मिलेगा। 7.20 मीटर या इससे अधिक फेंक पर 30 अंक मिलेंगे।
MP Police Constable Bharti Exam Pattern In Hindi:
परीक्षा योजना
i. प्रथम चरण लिखित परीक्षा - हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ):
ii. प्रथम चरण तकनीकी परीक्षा (केवल तकनीकी पदों हेतु)- अधिकतम 100 अंक: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ):
iii. व्दितीय चरण परीक्षा योजना :-
प्रथम चरण परीक्षा योजना :-
प्रथम चरण लिखित परीक्षा- हिंदी भाषा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ):
क. अवधि -2 घंटे, 100 प्रश्न
ख. अंक योजना
(1) अधिकतम 100 अंक
(2) सही उत्तर के लिये +1 अंक दिए जाएंगे ।
(3) जिन प्रश्नों के उत्तर के प्रयास नहीं किए गए या उत्तर गलत हैं, उनके लिये
कोई अंक नहीं काटा जाएगा ।
ग. प्रश्नों के प्रकार - वस्तुनिष्ठ (MCQ)
(1) 40 अंक - सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान.
(2) 30 अंक बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि. -
(3) 30 अंक विज्ञान एवं सरल अंक गणित ।
घ. वर्टिकल श्रेणी के विज्ञापित पदों के विरुद्ध सात गुना अभ्यर्थियों को कट-ऑफ़ अंक अनुसार आरक्षक (जीडी) पदों हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चुना जाएगा. विशेष सशस्त्र बल एवं 'विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर के लिए एक ही कट-ऑफ़ अंको का निर्धारण होगा ।
ड. होरीज़ॉटल श्रेणियों के लिए पृथक से कट-ऑफ़ अंकों का निर्धारण नहीं किया जाएगा. ii. प्रथम चरण तकनीकी परीक्षा अधिकतम 100 अंक: निम्नलिखित पाठ्यक्रम पर आधारित ।
क. अवधि 2 घंटे, 100 प्रश्न,
ख. प्रश्नों के प्रकार वस्तुनिष्ठ (MCQ)- -
(1) आरक्षक (रेडियो-ऑपरेटर) - इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रीकल्स और हार्डवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर (कम्प्यूटर एप्लीकेशन नहीं) टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक या सूचना प्रोद्यौगिकी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 2 वर्ष पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का स्तर ।
(2) आरक्षक (रेडियो- ऑपरेटर) के पद हेतु सात गुना अभ्यर्थियों को प्रथम चरण लिखित परीक्षा एवं तकनीकी परीक्षा के योग के कट-ऑफ़ अंकों के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं तकनीकी प्रायोगिक परीक्षा के लिए चुना जाएगा.
(3) होरिज़ॉंटल श्रेणियों के लिए पृथक से कट-ऑफ़ अंकों का निर्धारण नहीं किया
जाएगा। 10. द्वितीय चरण परीक्षा योजना :-
1. आरक्षक (जीडी) के पदों हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ जोड़े जाएँगे ।
ii. आरक्षक (ऑपरेटर-रेडियो) के पदों हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चुना जाएगा जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ नहीं जोड़े जाएँगे. शारीरिक दक्षता परीक्षण केवल क्वालिफ़ाइंग प्रकृति का होगा ।
MP Police Constable Bharti 2023 Physical Exam: शारीरिक दक्षता परीक्षण
- शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन और मूल्याकंन एक चयन समिति जैसी कि पुलिस महानिदेशक व्दारा गठित की जाए, के पर्यवेक्षण में किया जाएगा.
- प्रथम चरण लिखित परीक्षा के कट-ऑफ़ अंकों के आधार पर वर्टिकल श्रेणी के विज्ञापित पदों के विरुद्ध सात गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चुना जाएगा. प्रथम चरण की परीक्षा मैं कट-ऑफ़ के बराबर अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, भले ही कुल संख्या विज्ञापित रिक्तियों की सात गुना से अधिक हो
- शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा के लिये चयन समिति द्वारा जो तिथि सूचित की गई है, उस तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जावेगा .आरक्षक (जीडी) संवर्ग के समस्त अभ्यर्थियों के लिये, शारीरिक दक्षता परीक्षण में अधिकतम कुल योग के न्यूनतम 30% अंक (100 में से 30 अंक) लाने होंगे जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ जोड़े जाएँगे।
- आरक्षक (रेडियो-ऑपरेटर) के लिए अभ्यर्थी को 800 मीटर दौड़ में केवल 20% न्यूनतम अंक (40 में से 8 अंक) लाने होंगे जिसके अंक अंतिम प्रवीणता सूची के लिए, प्रथम चरण के अंकों के साथ नहीं जोड़े जाएँगे. शारीरिक दक्षता परीक्षण केवल क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा । शारीरिक दक्षता परीक्षण में अंकों का वितरण अनुसूची दो अनुसार रहेगा ।