मध्यप्रदेश

MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
x
बैतूल : शहर घुमाने के बहाने युवतियों को लेकर भागने की फिराक में एक महिला समेत दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की पकड़ में आई युवतियां

MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

बैतूल : शहर घुमाने के बहाने युवतियों को लेकर भागने की फिराक में एक महिला समेत दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की पकड़ में आई युवतियां छिंदवाड़ा जिले की बताई गई हैं। बताया गया है कि इन युवतियों को घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये नागपुर ले जाया जा रहा था। मुलताई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर बैतूल एसपी द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े : अधेड़ महिला से सामूहिक बलात्कार, पुलिस तक पहुंचा मामला

जहां बीती रात पुलिस ने छिंदवाड़ा के मुलताई मार्ग पर एक बोलेरो वाहन से 8 युवतियों को बरामद किया है। इन्हें लेकर जा रहे दो युवक एवं एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी छिंदवाड़ा के बताये जा रहे हैं। मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को बैतूल एसपी सीमाला प्रसाद ने बताया कि मुलताई पुलिस को देह व्यापार करने छिंदवाड़ा की युवतियों को नागपुर ले जाये जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी।

MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

यह भी पढ़े : हरदाः शराब तस्कर ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिस कर्मी घायल..

उन्होंने बताया कि एसडीओपी नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में मुलताई टीआई सुरेश सोलंकी, आमला टीआई सुनील लाटा और बोरदेही टीआई प्रवीण कुमरे की टीम बनाई गई। टीम ने बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध बोलेरो वाहन से युवतियों के साथ दो युवक और एक महिला को पकड़ लिया गया। पूछने पर युवतियों ने बताया कि उन्हें बालाजीपुरम घुमाने की बात कहकर देह व्यापार के लिए जबरन नागपुर ले जाया जा रहा था। इसके बदले 5-5 हजार रुपये देने की बात कही गई थी।

Oppo A15s ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story