मध्यप्रदेश

MP Pensioners News: पेंशनरों को अब डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना होगा आसान

MP Pensioners News: पेंशनरों को अब डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना होगा आसान
x
MP Pensioners News: प्रदेश में अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनरों की सहूलियत के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (digital life certificate) जमा करने की व्यवस्था लागू की गई है।

MP Pensioners News: प्रदेश में अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनरों की सहूलियत के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (digital life certificate) जमा करने की व्यवस्था लागू की गई है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को उक्त व्यवस्था से अवगत कराया है। अब पोस्टमैन द्वारा biometric device से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट (generate digital life certificate) कर जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan Portal) पर अपडेट किया जा सकेगा।

अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिये नियत केंद्र या कियोस्क तक पहुँचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के पेंशनर और परिवार पेंशनरों के लिये कार्मिक लोक शिकायत एवं Ministry of Pensions Government of India के निर्देश अनुरूप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post Payment Bank) द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र (digital life certificate) जमा करने के लिये डोर स्टेप सर्विस सेवा अतिरिक्त विकल्प के रूप में सशुल्क प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

वैकल्पिक व्यवस्था में Digital Life Certificate, पोर्टल के साथ Indian Post Payment Bank या Post Office से संपर्क कर नियत शुल्क जमा कर प्राप्त किया जा सकेगा। पेंशनर और परिवार पेंशनर (family pensioner) को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर (id, pension payment order, pension disbursement department, institution, bank disbursement, mobile number, aadhar number) आदि जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी।

Next Story