- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Patwari Last Year...
MP Patwari Last Year Cut Off District Wise: मध्यप्रदेश में पिछली बार पटवारी परीक्षा में कटऑफ कितना गया था? इस बार कितना रहेगा! फटाफट हर चीज़ जानिए
MP Patwari Last Year Cut Off District Wise In Hindi: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2023 हेतु MPPEB के द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमे कुल 9073 पदों की भर्ती की जा रही थी. जिसमें पटवारी के लगभग 6755 पद थी. यदि आप भी MP Patwari Result 2023 का इंतज़ार कर रहे है तो उन्हें जान लेना चाहलिये की इस बार MP Patwari Cut Off 2023 out of 200 में से कितना अंक प्राप्त करने पर आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तथा पिछली बार MP Patwari Previous Year Cut off कितना गया था.
जैसा की आप लोग जानते है की मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए आवेदन 05 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था जिसकी अंतिम तिथि 23 जनवरी रखी गई थी. MPPEB द्वारा परीक्षा की तैयारी की गई थी. मार्च में शुरू हुई पटवारी की परीक्षा अप्रैल में खत्म हो गई थी. अब उम्मीदवार रिज्लट का इंतज़ार कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आ सकता है.
MP Patwari Expected Cut Off 2023|| MP Patwari cut off 2023 || MP Patwari passing marks 2023 || MP Patwari Cut off|| MP Patwari Result 2023 Cut Off
वर्ग कटऑफ
जनरल 170-175
ओबीसी 160-165
एससी/एसटी 140-145
दिव्यांग 120-125
MP Patwari Cut off District Wise Kaise Dekhe || MP Patwari Bharti Ka Cut Off District Wise Kaise Dekhe
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती के लिए जिला के अनुसार MP Patwari Merit List में अपना नाम देखने हेतु उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
उम्मीदवार सबसे पहले एमपी पटवारी की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in को विजिट करें।
इसके बाद उम्मीदवार Cut off Mark लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी परीक्षाओं की लिस्ट आपको दिखेगी।
उम्मीदवार MP Patwari Cut Off 2023 पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना जिला का नाम दर्ज करके Cut Off Patwari 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने वर्ग के अनुसार अपना कटऑफ देखें।
MP Patwari Previous Year Cut off || MP Patwari Last Year Cut Off District Wise || MP Patwari Ka Last Year Cut Off Kitna Gaya Tha || MP Patwari Ka Pichle Sal Cut Off Kitna Gaya || MP Patwari Previous Year Cut off 2017
वर्ग एमपी पटवारी कटऑफ 2017
जनरल 85
ओबीसी 80
एससी/एसटी 75
दिव्यांग 70-75