- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Patwari Exam 2023...
मध्यप्रदेश
MP Patwari Exam 2023 New Rules: लाखो उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, एमपी पटवारी परीक्षा को लेकर नए नियम जारी, जानें
Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
16 March 2023 12:41 PM IST
x
MP Patwari Exam 2023 New Rules In Hindi: मध्यप्रदेश में पटवारी के भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही गाइडलाइन भी जारी की गई है।
MP Patwari Exam 2023 New Rules In Hindi: मध्यप्रदेश में पटवारी के भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का दौर शुरू भी हो चुका है। छात्र परीक्षा में बैठने लगे हैं। आवेदको की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई दिनों तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश में 6755 पटवारी पद पर भर्ती होनी है। एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही गाइडलाइन भी जारी की गई है। आइये इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।
मिलेगी रफ शीट
आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी को रफ करने के लिए ए 4 साइज की रफ सीट दी जाएगी। अगर उम्मीदवार को अतिरिक्त रफशीट की आवश्यकता होती है उसके मांगने पर अतिरिक्त रफशीट उपलब्ध करवाया जाएगा।
परीक्षा के लिए जारी नियम
- पटवारी परीक्षा के संबंध में जारी किए गए नियम में बताया गया है कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचते समय तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय भीड़ से बचे और सामाजिक दूरी का पालन करें।
- परीक्षा केंद्र में कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा।
- कोविड- गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थी की थर्मल चेकिंग की जाएगी। मतलब उसके शरीर के तापमान को जांचा जाएगा।
- कॉविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था में 2 सीट के बीच एक खाली रखा जाएगा।
- प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थी को समय पर उपस्थित होना होगा। उसके बाद प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा।
- परीक्षा के लिए जाने वाले छात्रों को बताया गया है कि उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, बाल पॉइंट पेन लाना होगा।
- एक अतिरिक्त फोटो अटेंडेंस शीट में चिपकाने के लिए ले जाना होगा। फोटो के पीछे छात्र का सिग्नेचर होना चाहिए।
- परीक्षा में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। बिना अनुमति आवश्यक वस्तुओं के अलावा कुछ भी ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
Next Story