- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Patwari Bharti...
MP Patwari Bharti Questions In Hindi 2023: एमपी पटवारी भर्ती की परीक्षा नजदीक, चयन परीक्षा में पूछे जाएंगे ये आसान सवाल? फटाफट जाने
MP Patwari Bharti Questions In Hindi 2023:: मध्य प्रदेश में पटवारियों की भर्ती (MP Patwari Bharti Exam) होने वाली है। इसके लिए आवेदन हो चुका है। अब परीक्षा की बारी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र जमा किए थे अब उन्हें परीक्षा देने यह बुलाया जाएगा। आवेदक परीक्षा में सफलता हासिल करने जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यह परीक्षा से जुड़े हुए कुछ ऐसे सवाल जो आपके काम आ सकते हैं हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। इन पर जरूर ध्यान दें।
तैयारी कैसे करें How to prepare for MP Patwari Bharti
पटवारी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी इस समय कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए हैं। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ आवश्यक जानकारियां ले ले। बताया गया है कि इस अवधि में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी नए विषय पढ़ने के बजाय पढ़े हुए विषयों का रिवीजन अवश्य करें।
पटवारी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बताया गया है कि परीक्षा के सिलेबस में कुछ बदलाव किये गये है। 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। 3 घंटे का समय रहेगा। सबसे अहम बात यह है कि परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी।
आइए कुछ प्रश्नों पर नजर डालें और उनके उत्तर जाने
प्रश्न- जल से उपचारित करने पर कौन-सी गैस बनाती है?
एं) एसीटिलीन, बी) मीथेन, सी) कार्बन डाइऑक्साइड, डी) हाइड्रोजन। उत्तर - ए
प्रश्न- पौधे के जड़ में क्या नहीं पाया जाता है?
ए) उपत्वचा, बी) त्वचा, सी) तना, डी) कली। उत्तर - ए
प्रश्न- अंडे से नया-नया निकला टैडपोल किस भाग के माध्यम से श्वास लेता है?
ए) अंदर जगह से, बी) बाहरी गलफड़ा, सी) हर जगह से, डी) काही से भी नहीं। उत्तर- बी
प्रश्न- कैल्सिफेरोल किस विटामिन का रसायनिक नाम दिया गया है?
एं) विटामिन-ए, ब) विटामिन-बी, सी) विटामिन-सी, डी विटामिन डी। उत्तर- डी
प्रश्न-विभिन्न तत्वों के परमाणुओं में भिन्न-भिन्न परमाणु संख्या के साथ और किसकी संख्या होती है?
ए) भिन्न-भिन्न संयोजी इलेक्ट्रान, बी) भिन्न-भिन्न संयोजी प्रोटोन, सी) भिन्न-भिन्न संयोजी न्युट्रोन, डी) भिन्न-भिन्न संयोजी पोजीट्रोन। उत्तर-ए
प्रश्न-स्याही किससे बनायी जाती है?
एं) गोंद, बी) छाल, सी) टेनिन, डी) गंधक। उत्तर-सी
प्रश्न-हृदय के लिए सबसे अधिक लाभदायक खाद्य तेल कौन-सा है?
एं) सरसों का तेल, बी) नारियल का तेल, सी) जैतून का तेल, डी) सोयाबीन का तेल। उत्तर-सी
प्रश्न- किस विटामिन की कमी से प्रजनन क्षमता में कमी आती है?
एं) विटामिन-ए बी) विटामिन बी, सी) विटामिन-बी12 डी) विटामिन-ई। उत्तर- डी।
प्रश्न- लाल चींटी के द्वारा कौन-सा अम्ल उत्पादित किया जाता है?
एं) एसीटिक अम्ल, बी) फोर्मिक अम्ल सी) साइट्रीक अम्ल डी) टार्टरिक अम्ल । उत्तर-बी
प्रश्न- सुपर कंडक्टर ऐसे पदार्थ होते है, जो विद्युत कैरंट के प्रवाह को ...... देते हैं।
एं) अधिकतम रोधिता, बी) न्यूनतम रोधिता, सी) शून्य रोधिता डी) इनमें से कोई नहीं। उत्तर- सी
प्रश्न-10 पीएच मान वाला धोल कैसा होता है?
ए) क्षारीय, बी) अम्लीय, सी) उदासीन, डी) इनमें से सभी