- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Patwari Admit Card...
MP Patwari Admit Card Kaise Download Kare 2023: जारी हुआ peb.mp.gov.in में पटवारी एडमिट कार्ड, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड
MP Patwari Admit Card 2023: जैसा की आप लोग जानते है की मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कुल 6755 पदों के लिए MP Patwari परीक्षा का आयोजना हो रहा है. मार्च में ही पटवारी की परीक्षा होने वाली है. ऐसे में MP Patwari Admit Card 2023 आधिकारिक वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते है. चलिए बताते है की कैसे आप आसानी से घर बैठे आप पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करे... MP Patwari की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in भी चेक कर सकते हैं.
MP Patwari Admit Card Download In Hindi, MP Patwari Admit Card Download Process In Hindi
बताते चले की MP Patwari का एग्जाम का पैटर्न रिटेन है, वही EXAM को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी: शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2। उम्मीदवारों को परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 50% स्कोर करने की आवश्यकता है, जबकि अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% लाना है.
mp patwari admit card download Karne Ka Tarika
-सबसे पहले आपको MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर, एमपी पटवारी ग्रुप 2 परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट को चेक करें।
-इसके बाद हैडर बार से एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
-MP Patwari Admit Card Download यहाँ से करे...लिंक का चयन करें और उस पर क्लिक करें।
-पूछे गए विवरण के अनुसार आवेदन संख्या, DOB और लॉगिन आईडी प्रदान करें। सभी विवरण भरने के बाद, किसी भी त्रुटि के लिए पुनः जाँच करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
-अब आपको अपनी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-अंत में, डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें और MPESB Patwari 2023 Admit Card PDF को सेव करें।