मध्यप्रदेश

MP Night Curfew: महाशिवरात्रि, होली, रंगपंचमी से पहले बड़ी राहत, MP में नाईट कर्फ्यू खत्म!

Night Curfew in MP extended till August 20, Read the order of the Home Department | Night Curfew in MP: मध्यप्रदेश में 20 अगस्त तक बढ़ाया गया रात्रिकालीन कर्फ्यू, पढ़ें गृह विभाग के आदेश...
x

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Night Curfew: मध्यप्रदेश में लागू नाईट कर्फ्यू को आज यानी मंगलवार को ख़त्म कर दिया गया है. राज्य सरकार ने महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्यौहार से पहले एमपी वासियों को बड़ी राहत दी है.

Night Curfew ends in MP: मध्यप्रदेश में लागू नाईट कर्फ्यू को आज यानी मंगलवार को ख़त्म कर दिया गया है. राज्य सरकार ने महाशिवरात्रि, होली और रंगपंचमी त्यौहार से पहले एमपी वासियों को बड़ी राहत दी है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने बताया है कि मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से भी कम हो गया है, जिसके चलते राज्य में लागू नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) को ख़त्म करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि होली-रंगपंचमी समेत सभी त्योहारों पर लोग सावधानी बरतें. मास्क जरूर पहने.

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, "मध्यप्रदेश में #COVID19 पूरी तरह से नियंत्रित है. यह हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मी भाई-बहनों के समर्पण व आप नागरिकों की जागरुकता व योगदान के कारण संभव हुआ है. कोरोना नियंत्रित हुआ है, गया नहीं है. अत: जागरुक रहें, पूर्व की भांति सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते रहिये."



Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story