मध्यप्रदेश

MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...

Aaryan Dwivedi
20 Feb 2021 7:25 PM IST
MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...
x
MP NEWS UPDATE । कमर तोड़ महंगाई एवं डीजल-पेट्रोल तथा रसोई गैस के लगातार बढ़ेत दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को प्रदेश व्यापी बंद कराया जा रहा है। सुबह से ही बंद को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता टोली बनाकर लोगो से बंद करने का आवाहन कर रहे है।

MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...

MP NEWS UPDATE । कमर तोड़ महंगाई एवं डीजल-पेट्रोल तथा रसोई गैस के लगातार बढ़ेत दामों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को प्रदेश व्यापी बंद कराया जा रहा है। सुबह से ही बंद को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता टोली बनाकर लोगो से बंद करने का आवाहन कर रहे है।

पूर्व मंत्री गिरफ्तार

भोपाल में बंद कराने निकले प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित 11 कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उक्त नेता जबरन व्यापारियों से दुकाने बंद करवा रहे थे। जिसकों लेकर विवाद की स्थित बन गई। सूचना पाकर पहुची हबीबगंज थाना की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है।

MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त

बंद का मिला-जुला असर

प्रदेश व्यापी बंद का मिला-जुला असर देखा जा रहा है। आधे दिन के इस बंद में सुबह व्यापारी दुकानों पर पहुचे और दुकाने के बाहर बंद को लेकर जंहा चर्चा करते रहे वही कई व्यापारी दुकानो का शटर आधे तक खोल कर रखे हुये थे, बंद कराने निकली कांग्रेस की टोली को देखते ही व्यापारी अपनी दुकान का शटर गिरा रहे थे। जबकि कई व्यापारी अपनी प्रतिष्ठान नही खुले। इस दौरान दवा दुकान, पेट्रोल पम्प आदि अतिअवाश्यक सेवा बहाल रही।

ब्लाक स्तर पर रहा बंद का असर

बंद का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियार सहित रीवा ब्लाक स्तर में भी रहा। रीवा में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकालकर व्यापारियों से बंद करने का आवाहन करते देखे गये। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूमीत सिंह ने कहां कि मंहगाई के लिये केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। मंहगाई का यही हाल रहा तो लोगो के जीवन से जरूरी चीजें दूर हो जायेगी। सरकार ने पहले गैस चूल्हा दिया और सिलेंडर के दाम बढ़ाकर धुये वाला चूल्हा महिलाओ को जलाने को मजबूर किया है। तेल के दाम लगातार बढ़ने से मंहगाई चरम पर है।

यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में

BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एम्स दिल्ली में भर्ती

CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश का यह शहर अब 'नर्मदापुरम' के नाम से जाना जाएगा

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर! इस माह से मिलेगा सातवें वेतनमान का बकाया 75 फीसदी एरियर

Next Story