- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP News : कोरोना संकट...
MP News : कोरोना संकट के बीच मंत्रियों को सौंपी गई जिलों की जिम्मेदारी
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट से निपटने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं इस बार परम्परा से हटकर मंत्रियों को गृह जिले का प्रभारी बनाया गया है जबकि अभी तक गृह जिला छोड़कर दूसरे जिलों का प्रभारी बनाया जाता रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार ने एक कदम और बढ़ा दिया है।
कोरोना नियंत्रण के लिये करना होगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कोरोना नियंत्रण के लिए प्रयास करना होगा। जिलों के प्रभारी मंत्री कोरोना नियंत्रण संबंधी व्यवस्था, संसाधन एवं व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर की रूपरेखा, आक्सीजन की सप्लाई व्यवस्था, अस्पतालों में बेडो की व्यवस्था, दवा आदि की व्यवस्था बनाने का काम करेंगे। प्रभार से दो मंत्रियों को मुक्त रखा गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बंगाल चुनाव प्रभारी होने के कारण मुक्त रखा गया है। वहीं गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ हैं इसलिए उन्हें कोई प्रभार नहीं दिया गया है।
किस मंत्री को मिले कौन-कौन से जिले
मंत्री प्रभार वाले जिले
गोपाल भार्गव सागर, नरसिंहपुर
तुलसी सिलावट इंदौर
विजय शाह खंडवा, बुरहानपुर
जगदीश देवड़ा मंदसौर, रतलाम
बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, शहडोल, सीधी
यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, दतिया
भूपेंद्र सिंह दमोह
मीना सिंह उमरिया, मंडला, डिंडोरी
कमल पटेल हरदा, बैतूल, होशंगाबाद
बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, कटनी, छतरपुर
विश्वास सारंग भोपाल, सिहोर
प्रभुराम चैधरी रायसेन, विदिशा
महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, राजगढ़
प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर
प्रेम सिंह पटेल बड़वानी
ओमप्रकाश सकलेचा नीमच
उषा ठाकुर देवास
अरविंद सिंह भदौरिया जबलपुर, छिंदवाड़ा
मोहन यादव उज्जैन
हरदीप सिंह डंग खरगौन, झाबुआ
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार, अलीराजपुर
भारत सिंह कुशवाह मुरैना, श्यापुर
इंदर सिंह परमार शाजापुर, आगर-मालवा
रामखेलावन पटेल रीवा, सतना, सिंगरौली
रामकिशोर कांवरे बालाघाट, सिवनी
बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर
सुरेश धाकड़ निवाड़ी, टीकमगढ़
ओपीएस भदौरिया भिण्ड