मध्यप्रदेश

MP NEWS: Satna में कोरोना संक्रमण से जज की मौत, Jhabua और Harda कलेक्टर भी हुए संक्रमित

MP NEWS: Satna में कोरोना संक्रमण से जज की मौत, Jhabua और Harda कलेक्टर भी हुए संक्रमित
x
MP NEWS: Satna में कोरोना संक्रमण से जज की मौत, Jhabua और Harda कलेक्टर भी हुए संक्रमित ...भोपाल (Bhopal News In Hindi) : प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब कहर ढाने लगा है, बुधवार को सतना में एक जज की मौत और झाबुआ कलेक्टर व एडिशनल एसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आना इसका उदाहरण है। वहीं एक दिन में 4043 नए मरीज मिलने से भी उक्तबात सिद्ध होती है।

MP NEWS: Satna में कोरोना संक्रमण से जज की मौत, Jhabua और Harda कलेक्टर भी हुए संक्रमित

भोपाल (Bhopal News In Hindi) : प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब कहर ढाने लगा है, बुधवार को सतना में एक जज की मौत और झाबुआ कलेक्टर व एडिशनल एसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आना इसका उदाहरण है। वहीं एक दिन में 4043 नए मरीज मिलने से भी उक्तबात सिद्ध होती है।

MP : Corona Positive व्यक्तियों के Home Isolation के संबंध में निर्देश जारी

जानकारी अनुसार बुधवार को सतना (Satna) में कोरोना से 52 साल के अपर सत्र न्यायाधीश की जान चली गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई थी। बुधवार को अचानक तबीयत काफी खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। हालांकि मौत होने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। बुधवार को झाबुआ (Jhabua) में जिला कलेक्टर रोहित सिंह (Collector Rohit Singh), डिस्टिक जज राजेश गुप्ता (Distic Judge Rajesh Gupta) , एडिशनल एसपी सहित 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है।

हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता (Harda Collector Sanjay Gupta) भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद जिले में हड़कंप की स्थिति मच रही है। सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर (CMHO Jaipal Singh Thakur) ने इस बात की पुष्टि की है।

मुरैना सिविल सर्जन वैक्सीन के बाद भी संक्रमित

यहां जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अशोक गुप्ता के कोरोना पॉजिटिव (Positive) निकलने के बाद हड़कंप है। सिविल सर्जन गुप्ता को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग चुके हैं। उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लिया था। दूसरा टीका लगने के 41वें दिन जांच कराने पर वह पॉजिटिव (Positive) पाए गए। सिविल सर्जन अशोक गुप्ता (Civil Surgeon Ashok Gupta) जिला अस्पताल के सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक भी थे। उन्होंने बताया कि उन्हें कोविडशील्ड का डोज 18 जनवरी 2021 को लगा था। इसके बाद 24 फरवरी को उन्होंने दूसरा डोज लिया था। इसके 41वें दिन 6 अप्रैल 2021 को जब उन्होंने कोरोना जांच कराई, तो वह पॉजिटिव (Positive) आई।

MP Breaking News : प्रदेश में अब सिर्फ 5 दिन लगेंगे शासकीय कार्यालय, जानिए कोरोना के चलते सीएम ने क्या जारी किए दिशा-निर्देश

पहली बार मिले 4043 मरीज

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,043 पॉजिटिव (Positive) केस मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इतने मरीज एक दिन भी अभी तक नहीं मिले हैं। स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पॉजिटिव (Positive)रेट 12 प्रतिशत पहुंच गई है।

बुधवार को मौतों का आंकड़ा 13 रहा, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 4086 हो गई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब बड़वानी, उज्जैन और उमरिया में 100 से अधिक केस मिले हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 13 जिलों में रविवार के बाद अब शनिवार को भी लॉकडाउन की तैयारी कर ली है।

Next Story