मध्यप्रदेश

MP News: बालाघाट में 3 नक्सलियों का एनकाउंटर, 30 लाख का इनाम था, एक माओवादी महिला भी मारी गई

MP News: बालाघाट में 3 नक्सलियों का एनकाउंटर, 30 लाख का इनाम था, एक माओवादी महिला भी मारी गई
x
Encounter of 3 Naxalites in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 30 लाख रुपये से अधिक के तीन इनामी नक्सलवादी मारे गए

मध्य प्रदेश न्यूज: एमपी के बालाघाट में सोमवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया गया, सुरक्षा बलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के साथ दो अन्य नक्सली मारे गए हैं जिनपर 30 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित था. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए बालाघाट एनकाउंटर की जानकारी दी है.

बालाघाट के बहेला थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों का नक्सलियों से सामना हुआ था, जिसके बाद नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया मगर माओवादी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तीन माओवादियों को ढेर कर दिया गया.


महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है बालाघाट

वैसे तो एमपी में डकैतों और नक्सलियों की दहशतगर्दी खत्म हो चुकि है लेकिन छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए बालाघाट में कभी-कभार नक्सलियों का आना-जाना होता है. गृहमंत्री मिश्रा ने बताया की यह एनकाउंटर उस इलाके में हुआ है जो महाराष्ट्र बॉर्डर के करीब है.

बालाघाट में मारे गए नक्सलियों पर था 30 लाख का इनाम

बालाघाट एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर 30 लाख रुपए से ज़्यादा का इनाम था. मारे गए माओवादियों की पहचान नागेश, मनोज और एक माओवादी महिला रामे की नाम से हुई है। नरोत्तम मिश्रा ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि एमपी में नक्सलवाद और माओवाद सहित किसी भी प्रकार के देशद्रोही गिरोह के लिए कोई रियायत नहीं बरती जाएगी, एमपी पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलवादियों से लड़ने के लिए और उन्हें खत्म करने के लिए हमेशा सक्रीय है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story