मध्यप्रदेश

MP NEWS: राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित 110 मंत्री-विधायकों की कोरोना रिपोर्ट जरूरी, तब कर सकेगे पीएम का स्वागत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
14 Nov 2021 4:24 PM IST
Updated: 2021-11-14 10:58:01
MP NEWS: राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित 110 मंत्री-विधायकों की कोरोना रिपोर्ट जरूरी, तब कर सकेगे पीएम का स्वागत
x

Habibganj Railway Station

एमपी प्रवास पर आ रहे प्रधानमंत्री का होगा स्वागत.

भोपाल। आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने एवं कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण के लिए 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल प्रवास पर आ रहे है। इस दौरान उनका स्वागत करने वालों को आरटी-पीसीआर दिखाना होगा।

राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित ऐसे 110 आमंत्रित मंत्री-विधायकों और अफसरों को यह टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है, जो एयरपोर्ट से लेकर हेलीपेड और कार्यक्रम के दौरान मंच और उसके आसपास रहेंगे। इसमें राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है। उनकी रिर्पोट एसपीजी चेक करेगी और इसके बाद ही वे पीएम का स्वागत कर पाएगें।

8 लोग करेंगे अगवानी

प्रधानमंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित 8 मंत्री-अफसर अगवानी करेंगे। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, विधायक रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी व दो सैन्य अफसर यहां मौजूद रहेंगे। स्टेट प्रोटोकॉल एवं मिनिस्टर इन वेटिंग में दो मंत्रियों को लगाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के आदिवासी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों से एयरपोर्ट पर मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित 20 से अधिक नेताओं के नाम शामिल है।

मंच में रहेगे आदिवासी नेता

जनजातीय सम्मेलन के मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा 13 आदिवासी नेता मौजूद रहेंगे, जबकि मोदी का स्वागत करने वालों की सूची में बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी मंत्री शामिल हैं।

इसके अलावा मोदी कैबिनेट के आठ सदस्य मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, एल मुरुगन, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल शामिल है।

पीएम का ऐसा है कार्यक्रम

खबरों के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी 15 नवम्बर को दोपहर 12ः35 भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 1 बजे जंबूरी मैदान पर बनाए गए हेलीपैड पर आएंगे। 1ः05 बजे जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 1ः 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान करेंगे। 1ः20 बजे प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे। यहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा। 1ः40 बजे राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंगे। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके साथ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 2 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा। 2ः15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद आभार प्रदर्शन मंत्री बिसाहूलाल सिंह करेंगे। 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 3ः10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। लोकार्पण के बाद स्टेशन का अवलोकन करेंगे। 3ः20 बजे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। 3ः 30 बजे प्रधानमंत्री को संबोधन होगा। शाम 4 बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story