मध्यप्रदेश

MP NEWS: दूध व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए बड़ा निर्णय, मिलेगा 2 लाख रूपये

MP NEWS: दूध व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए बड़ा निर्णय, मिलेगा 2 लाख रूपये
x
MP NEWS: साँची चिकित्सा सहायता बीमा योजना स्वीकृत.

इंदौर। दूध का व्यापार करने वाले व्यापारियों और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा बड़ा लिणर्य लिया गया है। जिससे दुध कारोबारीयों उनके परिवार के लोगों के बीमार होने पर आर्थिक मदद पहुचाई जाएगी। इसके लिए उनका बीमा करवा जा रहा है। जिससे उन्हे लाभ मिल सकें। खबरों के तहत को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा दुग्ध समितियों के सदस्यों और उनके परिवार के लिये साँची चिकित्सा सहायता बीमा योजना स्वीकृत की गई है।

मिलेगा दो लाख रूपये

खबरो के तहत सॉची चिकित्सा सहायता बीमा योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों और उनके आश्रित परिजनों को सामान्य बीमारी के उपचार के लिये एकलाख रुपये और गंभीर बीमारियों के लिये दो लाख रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा राशि का प्रावधान है। बीमा राशि का भुगतान न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी द्वारा किया जायेगा।

योजना में दुग्ध प्रदायक सदस्यों एवं उन पर आश्रित तीन परिजनों को लाभान्वित किया जायेगा। परिजनों में पति या पत्नी और तीन माह से 25 वर्ष तक की आयु के दो बच्चे शामिल हैं

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story