- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP News: अनमोल के...
MP News: अनमोल के अंगदान से पांच लोगों को मिलेगा नया जीवन, ग्रीन कारिडोर बनाकर भेजे गए अंग
MP Bhopal News: अनमोल के अंगदान से पांच लोगों को नया जीवन मिल सकेगा। परिवार द्वारा अनमोल के अंगदान करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों के साथ चर्चा के बाद सहमति मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट कमेटी से संपर्क कर अंगदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई। अब अनमोल का दिल अहमदाबाद में धड़केगा तो किडनी व दूसरे आर्गन अन्य मरीजों को दिए जाएंगे। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में सुबह 9 बजे युवक के अंगों को भावभीनी विदाई देकर रवाना किया गया।
अंगदान का परिवार ने लिया फैसला
सोहागपुर निवासी अनमोल जैन का 17 सितम्बर को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। 23 वर्षीय अनमोल के भाई गौरव जैन के मुताबिक इस दौरान पूरे परिवार ने फैसला लिया कि अगर अंगदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है तो इससे बेहतर अनमोल के लिए क्या हो सकता है। जिसके बाद अंगदान की पूरी प्रक्रिया की गई। बताया गया है कि उसके दिल को अहमदाबाद के एक मरीज को लगाया जाएगा जबकि किडनी व दूसरे ऑर्गन भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद व हैदराबाद के मरीजों को दिए जाएंगे।
तीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाए अंग
अंगों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए भोपाल में तीन कॉरिडोर बनाए गए थे। सुबह 7 बजे पहला ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिसमें अनमोल जैन के दिल को सिद्धांता अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया गया। जहां से दिल को विशेष प्लेन के माध्यम से अहमदाबाद भेजा जाएगा। जबकि दूसरा कॉरिडोर सिद्धांता अस्पताल से चिरायु अस्पताल के बीच बनाया गया जिसके माध्यम से अनमोल की किडनी को पहुंचाई गई। तीसरा व का आखिरी कॉरिडोर बनाकर लिवर को सिद्धांता अस्पताल से इंदौर के लिए भेजा गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा अनुमति मिलने के बाद अंग प्रत्यारोपण की प्रक्रिया शुरू की गई। बताया गया है कि अनमोल की किडनी भोपाल में ही मरीज को दी जाएगी। जबकि किडनी प्रत्यारोपण चिरायु मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। आंख और त्वचा को हमीदया अस्पताल भोपाल को दिया गया है। वहीं लीवर इंदौर के एक मरीज को दिए जाएंगे।