मध्यप्रदेश

MP News : इलाज कराकर लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, 3 की मौत

News Desk
9 April 2021 11:25 PM IST
MP News : इलाज कराकर लौट रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, 3 की मौत
x
मंडला। जिले का एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त परिवार बेटी का इलाज कराकर जबलपुर से लौट रहा था। इसी दौरान कार और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जहां कार रेलिंग से जा टकराई। घटना में बेटी, मां और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पिचक गई और शव कार में फंए गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना गुरुवार की देर रात मंडला से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 30 माधोपुर बाइपास की बताई गई है। 

मंडला। जिले का एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त परिवार बेटी का इलाज कराकर जबलपुर से लौट रहा था। इसी दौरान कार और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जहां कार रेलिंग से जा टकराई। घटना में बेटी, मां और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार पिचक गई और शव कार में फंए गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना गुरुवार की देर रात मंडला से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 30 माधोपुर बाइपास की बताई गई है।

मिली जानकारी अनुसार मंडला जिले की बर्रई निवासी डेढ़ वर्षीय वेदिका का इलाज कराने मां मधु तेकाम जबलपुर गई थीं। साथ में वेदिका के मामा प्यारेलाल धुर्वे भी थे। देर शाम तीनों लोग कार से लौट रहे थे। जहां नेशनल हाइवे 30 पर माधोपुर बाइपास पर रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार रेलिंग से जा टकराई। घटना में वेदिका, मां मधु तेकाम एवं ड्राइवर विनय परते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वेदिका के मामा प्यारेलाल धुर्वे घायल हो गये। जिन्हें मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस चैकी अंजनिया को दी गई। जहां चैकी प्रभारी राजेंद्र सिलेवार मौके पर पहुंच गये। घटना में कार ड्राइवर का शव वाहन में फंस गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और शवों को पीएम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया भेजा गया। वहीं घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story