
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP IPS Transfer 2022:...
मध्यप्रदेश
MP IPS Transfer 2022: एमपी में गृह विभाग ने किए ताबड़तोड़ तबादलें, देखे आपके जिले में कौन से नए SP आए, फटाफट देखे List
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
27 Dec 2022 5:11 PM

x
MP IPS Transfer 2022
MP IPS Transfer LIST 2022: एमपी गृह विभाग ने किए तबादलें.
MP IPS Transfer 2022, MP Transfer News: गृह विभाग ने पुलिसिया व्यवस्था के तहत अधिकारियों का तबादला करके उनकी नवीन पदस्थपना कर दी है। जिन अधिकारियों का टांसफर किया गया है। उन्हे नवीन स्थानों में आमद देकर कार्य भार शुरू करने के आदेश भी दिए गए है।
ज्ञात हो कि गृह विभाग लगातार अपने अधिकारियों को नई जगहों में सेट कर रहा है। जिससे काम काज को नए सिरे से शुरू करने के साथ ही विभाग को और बेहतर बनाया जा सकें।
इनकी हुई पदस्थपना MP IPS Transfer
जिन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है उनमें 2009 बैंच के पुलिस अधिकारी डीआर तेनीवार को पुलिस अधीक्षक दमोह से सेनानी 13वी वाहिनी विसबल ग्वालियर में पदस्थ किया गया है, जबकि 2010 बैंच के पुलिस अधिकारी राकेश कुमार सिह को दमोह का पुलिस कप्तान बनाया गया है। वे वर्तमान में सेनानी 13वी वाहिनी विसबल ग्वालियर में पदस्थ रहे है।
देखे जारी लिस्ट
Next Story