- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP IAS Transfer 2022:...
MP IAS Transfer 2022: इलैयाराजा टी इंदौर के नए कलेक्टर होंगे, सौरभ कुमार सुमन को जबलपुर की कमान, 27 IAS इधर से उधर
MP IAS Transfer 2022
MP IAS Transfer 2022: मध्यप्रदेश में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हो रहें हैं. सोमवार रात 27 आईएएस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी हुई है. जबलपुर डीएम इलैयाराजा टी को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है, जबकि उनकी जगह जबलपुर कलेक्टर का जिम्मा सौरभ कुमार सुमन को सौंपा गया है. सौरभ कुमार छिंदवाड़ा में कलेक्टर हैं
लंबे समय से इंदौर कलेक्टर का पदभार संभालने वाले IAS मनीष सिंह को एमडी एकेवीएन बनाया गया है. देवास कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला को हाउसिंग बोर्ड में कमिश्नर बनाया गया है. बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच को मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर भेजा गया है. सीहोर में अब तक चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्टर थे, उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोड में बतौर सचिव पदस्थ किया है. सोमवार की रात देवास, जबलपुर, इंदौर, उमरिया, सीधी, धार, सीहोर, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, मुरैना, आगर-मालवा, कटनी जिलों के कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं.
कौन हैं डॉ. इलैयाराजा टी?
तमिलनाडु के रहने वाले डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilayaraja T.) जबलपुर डीएम हैं, सोमवार को उनका तबादला इंदौर डीएम के पद पर कर दिया गया है. इलैयाराजा ने वेटरनरी की पढ़ाई के बाद आईएएस एग्जाम ब्रेक किया, वे 2009 बैच के आईएएस अफसर हैं. डॉ. इलैयाराजा स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं. बतौर जबलपुर कलेक्टर उनका कार्यकाल जनता में बेहद पसंदीदा रहा है.
जबलपुर के पहले इलैयाराजा रीवा जिले की भी कमान सम्हाल चुके हैं. उनके द्वारा किए गए प्रशासनिक कार्यों की चर्चाएं आज भी रीवा जिले में होती रहती है. जब इलैयाराजा टी का तबादला जबलपुर के लिए किया गया, तब रीवा की जनता ने काफी विरोध किया था. जिससे उन्हें रीवा में ही रोका जा सके.
बतौर कलेक्टर इलैयाराजा टी की पहली पोस्टिंग भिंड जिले में हुई थी. मद्रास वेटनरी कॉलेज से बैचलर ऑफ वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हस्ब्रेंडी की डिग्री हासिल करने वाले इलैया ने भिंड कलेक्टर के दौरान जनता का ऐसा प्यार बटोरा कि तबादले पर लोग सड़काें पर उतर आए. धरना-प्रदर्शन तक हुआ. भिंड में उनके द्वारा शुरू किया गया संकल्प कोचिंग में गरीब बच्चाें की पढ़ाई का नवाचार आज भी लोग याद करते हैं. हर पंचायत में मॉडल तालाब का विकसित कराया था. अवैध उत्खनन और माफिया के प्रति सख्त इलैया आम जनता के प्रति नरम दिल इंसान माने जाते हैं.
यहाँ देखें पूरी लिस्ट
- MP में 27 IAS अधिकारियों के तबादले: इलैयाराजा इंदौर कलेक्टर होंगे, विंध्य के भी कई डीएम बदले गए, देखें लिस्ट
- MP IAS Transfer List: एमपी में 37 जिलों के बदले गए डिप्टी कलेक्टर तो वहीं 50 से अधिक अधिकारी इधर से उधर, जानें आपके जिले में किसकी हुई पदस्थापना?
- एमपी में जारी हैं ताबड़तोड़ तबादले: 37 डिप्टी कलेक्टरो के बाद अब 97 तहसीलदार बदले गए, जानें आपके तहसील में किसकी हुई पदस्थापना