मध्यप्रदेश

MP IPS Transfer: गृह विभाग ने इस आईपीएस अधिकारी को सौंपी नई जिम्मेदारी

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
20 Dec 2022 4:00 AM
Updated: 20 Dec 2022 3:57 AM
IPS Mukesh Jain Transfer News
x
IPS Mukesh Jain Transfer News: गृहविभाग से जारी सूची में मुकेश जैन स्पेशल डीजी ट्रेनिंग बनाया गया है

MP IPS Mukesh Jain Transfer News: गृह विभाग ने पुलिस के उच्च अधिकारी का तबादला करके नवीन पदस्थापन कर दी है। पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के हुए तबादले से पुलिस विभाग में खलबली है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार चुनावी वर्ष में शीर्ष अधिकारियों सहित संभाग एवं जिला लेवल के अधिकारियों में व्यापक फेरबदल कर सकती हैं। यही वजह है कि डीजी की नवीन पदस्थापना से पुलिस विभाग में तबादलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

मुकेश जैन को मिली डीजी ट्रेनिंग की कमान

गृहविभाग के उपसचिव जगदीश कुमार द्वारा हस्ताक्षर से जारी सूची में मुकेश कुमार जैन विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यायल की नवीन पदस्थपना स्पेशल डीजी ट्रेनिंग में की गई है। इसके लिए 19 दिसंबर को आदेश जारी कर दिए गए है। उन्हे नवीन पदस्थापना का पदभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया है।



Next Story