- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Heat Wave Alert:...
MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी
MP Heat Wave Alert
Madhya Pradesh Heat Wave News, MP Heat Wave Alert: MP में लगातार लू (Heat Wave) बढ़ती जा रही है. लू के चलते तेजी से गर्मी और चुभन वाली गर्मिया हो रह है. एमपी के ज्यादातर जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस तक गर्मी का पारा पहुंच गया है. वही कल यानि रविवार को मध्यप्रदेश के खरगोन में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के एक दर्जन जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
रविवार के दिन इतना रहा पारा heat wave runs in mp
खजुराहो में 44.4, नोगांव में 44.1, दमोह में 44, ग्वालियर में 43.6, गुना में 13.5, खंडवा में 43.5, रतलाम में 43.5, भोपाल में 43.3, सागर में 43.3, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 43, रायसेन में 42.4, सतना में 42.1, धार में 42, नरसिंहपुर में 42, रीवा में 42, उमरिया में 41.7, उज्जैन में 41.6, छिंदवाड़ा में 41.4, सीधी में 40.4, मलाजखंड में 40.4, मंडला में 41.2, जबलपुर में 41.1, नर्मदापुरम में 41, इंदौर में 40.8, बैतूल में 40.7 डिग्री सेल्सियस।
इन जिलों को चेतावनी mp mausam news update
मौसम विभाग के अनुसार 15 से 17 मई के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल सकती है। 21 मई तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को चंबल संभाग के जिलों में और रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना जिलों में सोमवार को लू चल सकती है।