मध्यप्रदेश

MP Govt Job: जल्द निकलेंगी! 1 लाख से ज्यादा पदों में नौकरियां, CM Shivraj ने विभागों से फाइल मंगाई

CM SHIVRAJs emphasis on employment of rural youth, instructions given to officials of Energy Department
x
मध्यप्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिवराज देंगे सरकारी नौकरी.

मध्यप्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. बता दे की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार खाली पड़े 52 विभागों से जानकारी मांगी है. अंदेशा लगाया जा रहा है की जल्द ही शिवराज सरकार 1 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी देने की घोषणा कर सकती है. बता दे की जिस 52 विभागों से जानकारी मांगी गई थी उसमे से 38 विभागों ने अपनी जानकारी शिवराज सरकार को सौप दी है.

जानकारी के मुताबिक लम्बे समय से सरकारी विभाग में नौकरी न निकलने से बेरोजगार परेशान है. ऐसे में शिवराज सरकार लगभग 1 साल से खली पदों की जानकारी जुटा रही है. बता दे की मध्यप्रदेश में ए ग्रेड से लेकर डी ग्रेड तक स्वीकृत पदों में लगभग 50 फीसदी तक पद खाली हैं. ए ग्रेड के कर्मचारियों के 4, 444 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 2, 431 पद यानी करीब 54 प्रतिशत खाली हैं.

वहीं बी ग्रेड नौकरी के कर्मचारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 82,930 है. इनमें रिक्त पदों की संख्या 55,036 यानी करीब 66 फीसदी है. सी ग्रेड कर्मचारियों के 2 लाख 91 हजार 405 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 48,257 यानी करीब 17 प्रतिशत पद खाली हैं. डी ग्रेड कर्मचारी के 36 हजार 665 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 10,032 यानी करीब 27 खाली हैं.

लम्बे समय से परेशान बेरोजगारों के लिए ये ख़ुशी की खबर है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story