मध्यप्रदेश

MP : सरकार की चेतावनी, कोरोना को लेकर भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

News Desk
14 April 2021 12:14 AM IST
MP : सरकार की चेतावनी, कोरोना को लेकर भ्रामक खबर प्रसारित करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
x
भोपाल। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही भ्रामक खबरों पर सरकार सख्त उठाने जा रही है। सरकार ने चेतावनी दी है कि बिना तथ्यों को जाने समझे खबर प्रकाशित न की जाय अन्यथा ऐसे लोगों पर कड़ी की जाएगी। 

भोपाल। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही भ्रामक खबरों पर सरकार सख्त उठाने जा रही है। सरकार ने चेतावनी दी है कि बिना तथ्यों को जाने समझे खबर प्रकाशित न की जाय अन्यथा ऐसे लोगों पर कड़ी की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बिना तथ्यों को परखे सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फेक न्यूज पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की होगी।

आपको बता दें कि प्रदेश में आॅक्सीजन की कमी और रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें दी जा रही हंै। जिससे सरकार परेशान हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पतालों में एक ही दिन में कई मौतें हो गई हैं। यही नहीं अस्पतालों में आॅक्सीजन की कमी को लेकर पोस्ट डाले जा रहे हैं। ऐसी फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है।

सरकार ने कहा कि सोशल मीडिया के सहारे गलत खबर प्रकाशित की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखा जा रहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया की भरमार है और दिन रात बगैर जानकारी के तरह-तरह की लोग घर बैठे प्रकाशित कर रहे हैं। जिन्हें न तो शब्दों का ज्ञान और न ही मीडिया से संबंधित नियम कायदों की जानकारी रखते हैं। सिर्फ मोबाइल में काॅपी-पेस्ट करते रहते हैं।

Next Story