मध्यप्रदेश

मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में मेगा शो का आयोजन करेगी एमपी सरकार, लैपटॉप का होगा वितरण

मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में मेगा शो का आयोजन करेगी एमपी सरकार, लैपटॉप का होगा वितरण
x
कोरोना इफेक्ट के कारण दो साल से बंद पडे़ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

MP Medhavi Chatra Laptop Vitran News: कोरोना इफेक्ट के कारण दो साल से बंद पडे़ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। रिजल्ट घोषित करने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब इस पर काम शुरू कर दिया गया है। लैपटॉप वितरण के लिए निर्धारित अंक लाने वाले हायर सेकेण्ड्री के टॉपरों की बोर्ड ने कलेक्टरों से जिलावार सूची मांगी है।

पूर्व में वर्ष 2019-20तक यह परंपरा रही है कि जितने विद्यार्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में आते थे उनमें 10 टॉपर रिजल्ट घोषणा के समय भोपाल आते थे। इन्हें सीएम हाउस ले जाकर मुख्यमंत्री से भी मिलवाया जाता था। कोरोना के कारण दो साल से यह प्रक्रिया ठपप पड़ी थी। विभाग का कहना है कि दो साल से बंद पडे़ मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह की शुरूआत भव्यता के साथ होगी। विद्यार्थियों पर फूलों की बारिस होगी। राज्य सरकार राजधानी में उन्हें सम्मान स्वरूप लैपटॉप का वितरण करेगी।

मांगे जा रहे रिकार्ड

रिजल्ट घोषणा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल यह पता लगा रहा है कि 12वीं में अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य और पिछड़ा वर्ग के कितने ऐसे विद्यार्थी हैं जो कि निर्धारित अंक प्राप्त कर लैपटॉप पाने की पात्रता रखते हैं। प्रदेश के कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियां से इसका रिकार्ड मांगने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तिथि तय होगी कि आखिर कब मेधावी छत्रों को लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। हालांकि सू़त्रों की माने तो नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के सीएम अपने आवास या राजधानी में किसी अन्य जगह पर आयोजन कर विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित कर सकते हैं।

तीन लाख से अधिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

इस 12वीं की परीक्षा में नियमित रूप से 6293081 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 325572 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति जनजाति के वर्ग के लिए 75 और सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अगर 80प्रतिशत से अधिक अंक लाते हैं तो उन्हें लैपटॉप प्रदान किया जाता है। अब इन विद्यार्थियों का आकड़े खंगाले जा रहे हैं कि कितने विद्यार्थी 75 और 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।

वर्जन

दो साल से बंद पड़ी लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जल्द ही कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके लिए सरकार अलग से सम्मान समारोह आयोजित करेगी।

इंदर सिंह परमार, मंत्री स्कूल शिक्षा मप्र शासन

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story