मध्यप्रदेश

MP Government Decision : खेलों को बढ़ाने मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय, गांव-गांव तलाशे जाएंगे प्रतिभावान खिलाड़ी

MP Government Decision : खेलों को बढ़ाने मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय, गांव-गांव तलाशे जाएंगे प्रतिभावान खिलाड़ी
x
प्रदेश में अच्छे खिलाड़ियो की सरकार तलाश करेगी। जिससे उन्हे खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर के हिसाब तैयार कर सके।

MP Government Decision : खेलों में मध्यप्रदेश को आगे ले जाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने इसके लिए 'टैलेंट सर्च' नाम से कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 9 अगस्त से ही शुरू हो गई है, जो 24 अगस्त तक चलेगी।

जानकारी के तहत 'टैलेंट सर्च' द्वारा एमपी के गांव और शहरों ऐसे खिलाड़ियो की तलाश की जायेगी, जिनके अंदर खेलों में जुनून और टैंलेट होगा। ऐसे खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अकादमियों में राष्ट्रीय और अंतराराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। दरअसल टोक्यो ओलिंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में देश के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान हुई थी घोषणा

टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली भारतीय टीम को हिस्सा रहे होशंगाबाद के विवेक सागर (Vivek Sagar BRONZE MEDAL WINNER) को हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सम्मानित किया था। श्री चौहान एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से 'टैलेंट सर्च' प्रोग्राम चलाने को कहा था।

इन्हे दी गई जिम्मेदारी

'टैलेंट सर्च' अभियान में प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग को गांवों और शहरों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजने की जिम्मेदारी मिली है।

ढ़ाई हजार खिलाड़ियो का होगा चयन

सर्च अभियान के दौरान लगभग 2,500 बालक-बालिकाओं का चयन किया जायेगा। ऐसे खिलाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस खेल अकादमियों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की देखरेख में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इन खेलों को महत्व

टैंलेट सर्च अभियान के तहत एमपी सरकार एथलेटिक्स, शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स, कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वाडों, जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बेडमिंटन, तीरंदाजी, क्रिकेट, योग और मलखंभ के खिलाड़ियों का चयन करेगी।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story