मध्यप्रदेश

रेलवे बजट में एमपी को मिले 13607 करोड़ रुपए, 15 स्टेशनों का री-डेवलपमेंट साथ ही 80 स्टेशनों का होगा विस्तार

mp railway budget 2023
x
MP Railway Budget 2023: देश के रेल बजट में रेलवे के विस्तार के साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

देश के रेल बजट में रेलवे के विस्तार के साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। 2.40 लाख करोड़ रुपए का रेल बजट पेश किया गया जिसमें मध्य प्रदेश को 13607 करोड़ रुपए मिले हैं। मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों के विकास की बात भी कही गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस को जानकारी दें। आइए देखें मध्यप्रदेश के हिस्से में क्या आया।

मध्य प्रदेश को मिले 13607 करोड रुपए

रेलवे विस्तार के साथ ही रेलवे स्टेशनों का विस्तार करने के लिए मध्य प्रदेश को रेल बजट में 13607 करोड रुपए दिया गया। बजट स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही। प्रदेश के अंदर चल रहे रेलवे लाइन निर्माण के लिए भी राशि जारी की गई है।

आइए जाने कहां क्या होगा

भोपाल मंडल की एडीआरएम रश्मि दिवाकर ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के 15 स्टेशनों का विकास किया जाएगा। इसमें हरदा, खिरकिया, बानापुर, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़ व शाजापुर जैसे स्टेशन शामिल है।

रेलवे स्टेशनों पर विस्तार के दौरान यात्रियों को उच्च स्तर के प्लेटफार्म की सुविधा दी जाएगी। अत्याधुनिक साइन बोर्ड लगेंगे, साथ ही पार्किंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी तथा दिव्यांग जनों के लिए खास सुविधा होगी जिससे उन्हें आने जाने में कोई दिक्कत न हो।

नई रेल लाइन पर कितना खर्च करेगी रेलवे

नई रेल लाइन निर्माण के लिए 2014 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के लिए 700 करोड रुपए दिए गए हैं तो वही रामगंज मंडी भोपाल नई लाइन के लिए 800 करोड़, इंदौर जबलपुर नई रेल लाइन के लिए 514.40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह पश्चिम मध्य रेल अंतर्गत भोपाल जबलपुर और कोटा मंडल शामिल है।

किस पर कितना खर्च करेगी रेलवे

जानकारी के अनुसार 12 लाइन के दोहरीकरण और तीहरीकरण पर 1521.30 करोड़ के रूपये, सिग्नल पर 114.71 करोड़, रोड सेफ्टी वर्क पर 18.74 करोड, ट्रैक नवीनीकरण पर 1090 करोड़, ब्रिज और टनल पर 100 करोड़। सिग्नल तथा टेलीकम्युनिकेशन पर 207 करोड़, इलेक्ट्रिक वर्क पर 106 करोड, नई रेल लाइनों के निर्माण पर 2014 करोड़, अन्य योजनाओं पर 2878.25 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी में है।

Next Story