- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भारतीय रेलवे की सौगात:...
भारतीय रेलवे की सौगात: राजधानी दिल्ली के लिए एमपी को मिली एक और एक्सप्रेस ट्रेन
Delhi Ashoknagar Train News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन (Railway Department) द्वारा बैशाखी पर्व पर राजधानी दिल्ली के लिए एक नई ट्रैन की सौगात दी है।
बता दें की रेल प्रशासन द्वारा बैशाखी पर्व दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली - अशोकनगर दृ नई दिल्ली के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह रहेगा रूट
यह गाड़ी दोनों दिशायों में पश्चिम मध्य रेल के अशोकनगर से प्रारंभ होकर बीना स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।
गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली से अशोकनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ग्यारह अप्रैल मंगलवार को नई दिल्ली स्टेशन से 12.10 बजे प्रस्थान कर बीना 22.15 बजे और अगले दिन बुधवार को मध्यरात्रि 00.05 बजे अशोकनगर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04003 अशोकनगर से नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पन्द्रह अप्रैल शनिवार को अशोकनगर स्टेशन से 18.00 बजे प्रस्थान कर बीना 19. 30 बजे और अगले दिन रविवार को तडके 04.50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुँचेगी। यह गाडी दोनों दिशाओं में बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी, ग्वालियर आगरा कैंट एवं * फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।