मध्यप्रदेश

MP Free Bijli Connection Yojana: तुरंत ध्यान दे! एमपी में मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन, बिजली होगी माफ़, फटाफट करे आवेदन...

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 July 2023 11:54 AM IST
Updated: 2023-07-20 06:24:28
MP Free Bijli Connection Yojana
x

MP Free Bijli Connection Yojana

MP Free Electricity Connection Scheme: मध्यप्रदेश में बिजली को मदमस्त बनाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

MP Free Bijli Connection Yojana | MP Free Bijli Connection Scheme | Madhya Pradesh Free Bijli Connection Yojana: मध्यप्रदेश में बिजली को मदमस्त बनाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए सरकार ने एमपी मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना (Madhya Pradesh Free Bijli Connection Scheme) की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा. जो अभी भी बिजली से वंचित है. और कनेक्शन के पैसे देने में सक्षम नहीं है. इस स्कीम के तहत व्यक्ति को फ्री में अपने घर का बिजली कनेक्शन करा सकते है.

ऐसे होगा कनेक्शन How to get Electricity Connection in Madhya Pradesh

जैसा की आप लोग जानते है घर में बिजली का कनेक्शन कराना किसी पापड़ बेलने से कम नहीं है. आवेदन देने के बाद महीनो तक बिजली दफ्तर के चक्कर मारने पड़ते है. तब जाकर कही बिजली कनेक्शन का अप्रूवल मिलता है. लेकिन आज आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब कनेक्शन आप ऑनलाइन कर सकते है. वो भी बिन पैसे के घर बैठे. चलिए जानते है ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रोसेस...

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड अनिवार्य
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका MP Free Bijli Connection Scheme Online Apply | MP Free Bijli Connection Ke Liye Kaise Apply Kare

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://saubhagya.gov.in पर जाएं.

-फिर मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन योजना (Madhya Pradesh Bijli Connection Yojana) पर क्लिक करें.

-फॉर्म खुलने के बाद सारी डिटेल भरें.

-डिटेल भरने के बाद सब्मिट की बटन दबाये.

-आवेदन करने के बाद आपका बिजली कनेक्शन कर दिया जाएगा.


Next Story