- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: 29 सितम्बर को...
एमपी: 29 सितम्बर को बुधनी MSME क्लस्टर्स का होगा शिलान्यास, 59 हजार को मिलेगा रोजगार का लाभ
MP CM Shivraj Singh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने निजी निवास पर आगामी 29 सितंबर को होने वाले रोजगार दिवस (Rojgar Diwas) और विभिन्न एमएसएमई क्लस्टर्स (Budhani MSME Clusters) के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम चौहान ने कहा कि युवाओं सहित प्रदेश के ऐसे सभी लोगों को जो जीविका चलाने के लिए काम करना चाहते हैं उन्हें स्व-रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। सम्मानपूर्वक रोजी-रोटी चाहने वाला हर व्यक्ति इसका हकदार है। हर महीने रोजगार दिवस से लोगों को रोजगार दिलवाने के प्रयासों में सफलता भी मिल रही है।
इसी क्रम में इस माह 29 सितम्बर को सीहोर जिले के बुधनी में रोजगार दिवस, औद्योगिक क्लस्टर्स, औद्योगिक क्षेत्र और इन्क्यूबेशन सेंटर्स के शिलान्यास का महत्वपूर्ण कार्यक्रम हो रहा है। इसमें 5521 करोड़ 51 लाख के भूमि-पूजन और लोकार्पण हो रहे हैं। इनसे लगभग 59 हजार व्यक्तियों को रोजगार का लाभ मिलेगा।
बैठक में सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा रोजगार सृजन को बढ़ावा देते हुए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इससे युवाओं का आत्म-विश्वास बढ़ा है। अलग नीति बना कर स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने से भी युवा वर्ग का मनोबल बढ़ा है। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं से वास्तविक जरूरतमंद हितग्राही लाभान्वित हों, इस पर निरंतर नजर रखी जाए।