मध्यप्रदेश

MP : कोरोना के तीसरी लहर का डर, 20 बेड पर सर्दी-बुखार के 86 बच्चों का इलाज

Corona spread in Russia more than 39849 cases were reported 1163 people died
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बडवानी में सर्दी-बुखार के करीब 86 बच्चे भर्ती हैं। रोगियों बड़ी तादात में 20 बेड का बच्चा वार्ड छोटा पड़ गया है।

Barwani / बड़वानी। कोरोना की तीसरी लहर का डर अभी से सताने लगा है। रह-रह कर हो रही बारिश और धूप का असर है कि बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। बडवानी में सर्दी-बुखार के करीब 86 बच्चे भर्ती हैं। रोगियों बड़ी तादात में 20 बेड का बच्चा वार्ड छोटा पड़ गया है। इसके बाद भी बडवानी सांसद का कहना है कि अस्पताल आने वाले हर रोगी को बेहतर इलाज की सुविधा दी जायेगी। अस्पताल के वार्डों में जमीन पर बिस्तर लगाकर बच्चों को भर्ती किया गया है।

वही अगर मेडिकल साइंस की बात माने तो इस तरह की सर्दी जैसी संका्रमक बीमारी में विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है। रोगी से रोगी के बीच एक निश्चित दूरी होनी चाहिए। अगल से वार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन इतने कम संसाधन में कैसे पूरा किया जा सकता है।

20 बेड में 86 बच्चों का इलाज

जानकारी के अनुसार बड़वानी के बच्चा वार्ड में 20 बेड हैं। लेकिन इस समय बीमार बच्चों की तादात 86 के करीब पहुंच गई हैं। ऐसे में इलाज कर रहे डाक्टरों को जहां परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं इलाज के लिए अस्पताल आने वालें रोगी तथा उसके परिजनों को भी है।

जमीन पर लगा गद्दा

अस्पताल के शिशु बच्चा वार्ड में बढ रही रोगियों की संख्या को देखते हुए जमीन पर बिस्तर लगवाए जा रहे हैं। रोगियों को इलाज में कोई कमी न हो इसका स्वास्थ्य विभाग खास ध्यान रख रहा है। वही कोरोना की तीसरी लहर के पहले अस्पताल में बेडों की संख्या बढाने के लेकर काम चल रहा है।

लोगों को सांसद दे रहे भरोसा

अस्पातल में बढे रोगियों की संख्या और इलाज के बारे में बताने के लिए स्वास्थ्य अमले का कोई भी अधिकारी कर्मचारी तैयार नही है। लेकिन इसी बीच खरगोन-बड़वानी लोकसभा के सांसद गंजेंद्र सिंह पटेल ने लोगों को हर हल में बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही।

उनका कहना है कि बच्चे अधिक हैं फिर भी इलाज में कोई कमी नही होने दी जायेगी। सभी का इलाज होगा और सभी स्वस्थ होकर अपने घर जायेंगे।

उनका कहना था वह स्वयं अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश की सरकात तथा केन्द्र की मोदी सरकार रोगियों के इलाज के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में दवाइयों के साथ ही सुविधा उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है। सांसद का कहना है कि मौसम की वजह से बच्चे जरूर बीमार हैं लेकिन अभी कोरोना से डरने की आवश्यकता नही है।

Next Story