मध्यप्रदेश

MP Electricity Subsidy 2023: एमपी के लाखो बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुसखबरी, दी जायेगी ₹22000 करोड़ की सब्सिडी

MP Electricity Subsidy 2023
x
MP Electricity Subsidy 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है।

MP Electricty Subsidy 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। बता दें की मध्य प्रदेश की ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि विगत वर्ष बिजली उपभोक्ताओं को 21 हजार 306 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई थी। इस वर्ष यह राशि 22 हजार करोड़ से अधिक होना अपेक्षित है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि अटल गृह ज्योति योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली के उपयोग पर 654 रूपये के स्थान पर मात्र 100 रूपये का बिल दिया जा रहा है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जा रही है। योजना में लगभग 88 लाख बिजली उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

32 लाख 76 हजार कृषि उपभोक्ता हो रहे लाभान्वित

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में 5 हॉर्स पॉवर तक के कृषि उपभोक्ताओं को 51 हजार 896 रूपये वार्षिक बिल के स्थान पर मात्र 3 हजार 750 रूपये का बिल दिया जा रहा है। यह कुल राशि का मात्र 7 प्रतिशत है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में कम्पनियों को दी जा रही है। इसी तरह अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति के एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले एवं 5 हॉर्स पॉवर भार के कृषि उपभोक्ताओें को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। इस योजना में लगभग 9 लाख 34 हजार उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं।

Next Story