मध्यप्रदेश

MP Electricity Rate: एमपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! 150 से 300 यूनिट मासिक बिजली खपत पर बढ़ा दी गई दर

MP Electricity Rate: एमपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! 150 से 300 यूनिट मासिक बिजली खपत पर बढ़ा दी गई दर
x
Electricity consumer MP: महंगाई की मार झेल रही जनता पर एक बार फिर सरकार ने बिजली की दर बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल दिया है।

Electricity consumer MP: महंगाई की मार झेल रही जनता पर एक बार फिर सरकार ने बिजली की दर बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। अब अगर 150 से 300 यूनिट मासिक बिजली की खपत होती है तो इसमें 19 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा नियत प्रभार पर भी बढ़ोतरी की गई है। बिजली कंपनियों के इस निर्णय पर प्रदेश के करीब 10 लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

क्या हुआ परिवर्तन Electricity Consumption in MP

हाल के दिनों में बिजली कंपनियों ने बड़ा परिवर्तन किया है। अब 150 यूनिट के ऊपर का स्लैब समाप्त कर इसे 300 कर दिया है। यानी कि 151 यूनिट से लेकर 300 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं को अब 6.55 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल अदा करना होगा। वहीं बिजली कंपनियों ने इसके ऊपर की खपत करने वाले उपभोक्ताओं से 6.74 रुपए वसूलने का प्रस्ताव भेजा है। 151 से 300 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 19 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक भुगतान करना पड़ेगा।

क्या है वर्तमान बिजली के दाम MP Electricity Company

वर्तमान बिजली के दामों पर गौर करें तो 50 यूनिट तक की खबर पर 4.21 रुपए लिए जाते हैं, वही 51 से 150 यूनिट की खपत पर 5.17 रुपए, 300 यूनिट खपत पर 6.55 रुपए था 301 से ऊपर की खपत पर 6.74 रुपए लिए जाते हैं।

लेकिन हाल के दिनों में बिजली कंपनी ने प्रस्ताव भेजा है जिसमें बिजली की जाने की मांग की गई। बनाए गए इस प्रस्ताव से पता चलता है कि 50 यूनिट तक की खबर अब बिजली कंपनी 4.34 रुपए चाहती है। इसी तरह 51 से 150 यूनिट तक में 5.33 रुपए तो वही 151 से ऊपर यूनिट पर 6.74 रुपए प्रति यूनिट का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

जनसुनवाई में होगा निर्णय Electricity Rate in MP

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में बिजली के दाम को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया है। 23 जनवरी को जबलपुर के पूर्व क्षेत्र कंपनी में जन सुनवाई होगी। 24 जनवरी को क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर तथा 23 जनवरी को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में जनसुनवाई का आयोजन होगा।

Next Story