- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP E Uparjan 2022:...
MP E Uparjan 2022: गेहूं उपार्जन प्रक्रिया हुई सरल, रजिस्ट्रेशन से पेमेंट तक के लिए नहीं होंगे किसान परेशान
MP E Uparjan 2022: समर्थन मूल्य (Support Price) पर गेहूं की खरीदी 2022 -23 (Wheat procurement 2022 -23) के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए किसानों को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके पश्चात समय आने पर किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी। लेकिन अब तक किसानों को होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस बार कई नियमों में फेरबदल कर गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया सरल की गई है। ऐसे में किसान सरलता पूर्वक Registration से लेकर गेहूं की बिक्री तक का कार्य कर पाएंगे।
घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन
किसानों को अब Registration करने के लिए खरीदी केंद्रों में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे अपने Mobile, Laptop और Computer के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। केवल बटाईदार वन पट्टाधारी किसानों को सहकारी समितियों में जाकर पंजीयन कराना होगा।
जानकारी के अनुसार अगर किसान स्वयं के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं तो वह किओस्क सेंटर या फिर सहकारी समिति के सुविधा केंद्रों में जाकर सकते हैं। किओस्क सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर मात्र 50 रुपए देने होंगे। एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र, तथा साइबर कैफे में जाकर निर्धारित राशि 50 देकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
एसएमएस का इंतजार खत्म
फसल तैयार होते ही किसान खरीदी केंद्र (Farmer Procurement Center) में जाकर अपनी फसल भेज सकते हैं। अब उन्हें एसएमएस (SMS) का इंतजार नहीं करना होगा। नई व्यवस्था के अनुरूप निर्धारित पोर्टल के अनुसार नजदीकी उपार्जन केंद्र तिथि (Acquisition Center Date) और समय फ्लैट का स्वयं चयन कर अपनी उपज बेच सकते हैं।
आधार नंबर से लिंक खाते पर होगा भुगतान
कई बार देखा गया है कि बैंक खाता (Bank Account) और आईएफएससी कोड (IFSC Code) मै त्रुटि होने पर भुगतान प्रभावित होता था। ऐसे में किसानों (Kisan) को कई बार बैंक और खरीदी केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन इस बार नई व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसमें आधार नंबर से बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा। शाम को आवश्यकता है तो सिर्फ इतना कि वह अपने बैंक खाते, आधार नंबर (Aadhaar Number) और फोन नंबर (Phone Number) को आपस में लिंग करवा ले।