- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: धार के कारम बांध...
एमपी: धार के कारम बांध से उत्पन्न संकट टला, बाल-बाल बचें 18 गांव
Dhar Karam Dam News: एमपी के धार जिले (Dhar District) में कारम नदी (Karam River) पर निर्माणाधीन कारम सिंचाई परियोजना (Karam Irrigation Project) के डैम से जल रिसाव के कारण तीन दिन पहले उपजा संकट अब पूरी तरह टल गया है। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारीयों एवं क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम द्वारा यहां युद्धस्तर पर कार्य करते हुए समानांतर नहर बनाकर बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। सीएम शिवराज ने बताया कि इससे बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले सभी 18 गांव अब पूरी तरह सुरक्षित हैं।
#WATCH | Water gushes out from the under-construction Karam Dam in Madhya Pradesh's Dhar district which had first reported a leakage two days back on Aug 12. pic.twitter.com/pK39ChAK73
— ANI (@ANI) August 14, 2022
सीएम शिवराज ने जारी किया वीडियो संदेश
इसी बीच सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) ने रविवार देर रात ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि संकट टल गया है, अब सब सुरक्षित हैं। परसों से हम और पूरी टीम इस अभियान में लगे थे कि लोगों की जिंदगी बचा पायें, पशुओं की जिंदगी बचा पाएं। यह बताते हुए मुझे संतोष है कि 18 गांवों की जनता को भी कि अब कोई संकट नहीं है।
मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कुशल रणनीति से हम तबाही से मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं की भी जिंदगी बचाने में भी सफल रहे। आपने जीवटता का परिचय दिया। अब प्रशासन के सहयोग से पुन: अपने गांव लौटने की तैयारी करें और #AmritMahotsav धूमधाम से मनाएं: CM pic.twitter.com/vKje2kcZC6
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 14, 2022
सीएम ने जानकारी दी कहा कि संकट टल गया है। पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है। धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं। आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए, वे सफल हुए। सीएम ने प्रशासन की टीम की तारीफ की है।