- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP College News: नए...
MP College News: नए शिक्षा सत्र की तैयारी शुरू, सबसे पहले नई शिक्षा नीति को समझेंगे विद्यार्थी
MP Rewa News: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने नए शिक्षा सत्र को लेकर जहां निर्देश जारी कर दिए है वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर के कक्षाओं का संचालन नए शिक्षा सत्र यानि कि 25 अगस्त से शुरू हो रहे है। इसके लिए तैयारी की जा रही है कि छात्रों को नए शिक्षा सत्र में शासन के नियमों के तहत पढ़ाई कराई जाए।
सबसे पहले होगा इंडेक्शन
25 अगस्त से शुरू हो रही कक्षाओं में सबसे पहले कालेजों को विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम (Induction Program) रखना है। अधिकारियों के मुताबिक इंडक्शन प्रोग्राम में कालेजों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) से विद्यार्थियों को अवगत करना है। यहां तक रैंगिंग रोकने के लिए भी छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है।
प्रवेश प्रक्रिया हुई पूरी
बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट ईयर और एमए, एमकाम और एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर की सीटों के लिए दो महीने प्रवेश प्रक्रिया चली है। उसके बावजूद इस बार कालेजों में सीटें रिक्त रही। विभाग इन खाली सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त काउंसलिंग का चरण दे सकता है। मगर अभी तारीख तय नहीं की है। अगले कुछ दिनों में विभाग शेड्यूल जारी कर सकता है।
अधिकारियों के मुताबिक 28 अगस्त तक काउंसलिंग का शेड्यूल मिल सकता है। वैसे जिन विद्यार्थियों ने कालेजों में अपने पसंदीदा विषयों में प्रवेश ले रखा है। उनकी कक्षाएं लगाने के लिए विभाग ने निर्देश दिए है।