- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP College: एमपी में...
MP College: एमपी में UG प्रथम वर्ष के छात्रों को लेकर बड़ा ऐलान, मिलेगा ये लाभ, नई स्कीम को लेकर अपडेट जारी
Big announcement regarding UG first year students in MP: मध्य प्रदेश के छात्रों को लेकर मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय (MP University) से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक एमपी में UG प्रथम वर्ष की परीक्षाएं (UG 1st Year Exam) शुरू होने जा रही है. ऐसे में मार्किंग स्कीम को लेकर नए नियम लागू किये जा रहे है. बता दे की इस स्कीम का लाभ कई छात्र-छात्राओं मिलेगा.
Big announcement regarding UG first year students in MP: एमपी के UG 1st Year Exam में लगभग 500000 से अधिक छात्र शामिल होने जा रहे है. हर छात्रों को 8 पेपर देना अनिवार्य है. प्रथम वर्ष की परीक्षा में 20 से कम क्रेडिट होता है तो छात्र को फेल मन जाता है. यदि अगर 20 से ज्यादा नंबर आने के बावजूद छात्र किसी विषय में फेल होता है तो उस विषय को सप्लीमेंट्री देकर छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पात्रता रखेंगे।
Big announcement regarding UG first year students in MP: एमपी के UG 1st Year Exam के इंटरनल और एक्सटर्नल में कुल 35% अंक छात्रों को लाना हो होता है.
एमपी में इस तरह से होती है ग्रेडिंग तय
O ग्रेडिंग-10-Outstanding
A+-9-Excellent
A-8-Very Good
B+-7-Good
B-6-Above Average
P मतलब Pass (4),
F मतलब Fail ,
Ab मतलब Absent