मध्यप्रदेश

MP के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, शिवराज सिंह हुए घायल, पैर में घुसा सरिया, हो गए लहूलुहान

MP के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, शिवराज सिंह हुए घायल, पैर में घुसा सरिया, हो गए लहूलुहान
x
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्त्ता के घर में लगी सरिया से घायल हो गए.

एमपी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है और उनके पैर में लोहे की सरिया धसने से वे लहूलुहान हो गए। यह घटना एमपी के सीहोर जिले के शाहपुरा की है। उनकी देख भाल में लगी डॉक्टरों की टीम तत्काल मौके पर पहुची और पांव से निकल रहे खून को साफ करने के साथ ही मरहम पट्रटी की तथा टिटनेश का इंजेक्शन लगाया है।

शोक कार्यक्रम में पहुचे थें सीएम

बताया जा रहा है कि सीएम बुधनी दौरे पर रविवार की शाम पहुचे थे। शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे सीएम शिवराज शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर नारायणपुर गांव पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने गए हुए थे। सीएम घर की सीढ़ी चढ़कर ऊपर पहुंचे ही थे कि किनारे उनका पैर मकान के छज्जे में लगे सरिया में फंस गया।

जिससे सीएम अनबैलेंस होकर फिसल गए। जब तक वे संभले उनके पैर में सरिया घुस चुका था। सीएम के पैर से खून निकलता देख, तत्काल साथ चल रहे एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया गया।

परिवार से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पैर जख्मी होने के बाद भी वे वापस नही लौटे और परिवार जनों से मुलाकात करके संवेदना व्यक्त किए। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए।

सख्ते में आ गया प्रशासन

सीएम के साथ घटी घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन सख्ते में आ गया। दरअसल यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक ही मानी जा रही है कि जिस स्थान पर सीएम को पहुचना था वंहा का सही तरीके जायजा जिम्मेदारों ने नही लिया और इसका नतीजा रहा है कि सीएम के पांव में सरिया फंस गया। जिससे यह घटना हो गई। हांलाकि सीएम के साथ घटी घटना को लेकर प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story