- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: 'नगरोदय मिशन' पर...
एमपी: 'नगरोदय मिशन' पर शिवराज, अब बदलेगी शहरों की तस्वीरें
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) राज्य के नागरिको के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) की सरकार ने एक नई योजना लांच की है। इसका नाम 'मिशन नगरोदय' (Mission Nagaroday) रखा गया है। इस योजना के तहत प्रदेश के नगरों को सर्व-सुविधायुक्त कराया जायेगा। नगरों के सौंदर्यीकरण पर काम किया जायेगा।
मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल में 'मिशन नगरोदय' (Mission Nagaroday) के तहत 21 हजार 858 करोड़ रूपये के विविध विकास कार्यों के शुभारंभ, लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शहर अवैध कॉलोनियों की समस्या से भी जूझते हैं। इसके लिए कॉलोनियों को वैध करने की नीति तैयार की गई है। इन कॉलोनियों में सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन कॉलोनियों में वैध रूप से विद्युत कनेक्शन भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरों के विकास के लिये पहली बार एक साथ 21 हजार करोड़ रूपये दिये जा रहे हैं। इससे नगरों का सर्वांगीण विकास होगा।
Koo Appहम मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र के अनुसार नगरों को बेहतर बना रहे हैं। शहरों को ऐसा विकसित कर रहे हैं, जिसमें गरीब को भी आगे बढ़ने का मौका मिल सके। आज #मिशननगरोदय_मध्यप्रदेश अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। https://www.facebook.com/ChouhanShivraj/posts/552116986284704 - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 17 May 2022
Koo Appअपना शहर अपना गौरव होना चाहिए। सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन मैं अपील करना चाहता हूं कि सरकार के साथ अगर समाज खड़ा हो जाए तो मध्यप्रदेश के शहर दुनिया में अलग ही चमकेंगे। आइए शहरों के विकास का एक नया अध्याय प्रारंभ करें: CM #मिशननगरोदय_मध्यप्रदेश - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 17 May 2022
Koo Appसीएम श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित ₹21,000 करोड़ के विकास कार्यों व हितलाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर सांसद श्री वी.डी. शर्मा व केन्द्रीय मंत्री श्री @prahladspatel भी उपस्थित थे। #मिशननगरोदय_मध्यप्रदेश - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 17 May 2022