मध्यप्रदेश

MP Chief Municipal Officer Suspended: दो प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी निलंबित, जानिए क्या है वजह?

Haryana Government News
x
नगर परिषद आलोट जिला रतलाम के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय चौधरी और कुलदीप किंशुक (मूल पद राजस्व उप निरीक्षक) को निलंबित कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आने के बाद लगातार निलंबन की प्रक्रिया शुरू है. मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ़ तौर पर कहा था की किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद आलोट जिला रतलाम के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय चौधरी और कुलदीप किंशुक (मूल पद राजस्व उप निरीक्षक) को निलंबित कर दिया है.

इनके द्वारा की गई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन रहेगा.

खैर ये पहली बार नहीं है. मध्यप्रदेश में इससे पहले कई बार अधिकारियो को अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया है.

-------------------------------------------------------------------

MP: सुरक्षा बल के जांबाज़ मोटरसाइकिल जवानों द्वारा हैरतअंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन 12 नवंबर को

'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर भोपाल में पहली बार सीमा सुरक्षा बल के जांबाज़ मोटरसाइकिल जवानों द्वारा हैरतअंगेज़ कारनामों का प्रदर्शन किया जाएगा. संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय एवं सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार 12 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल बैण्ड की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में सभी आम जन का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. कोविड-19 के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Next Story